बलिया : जिलाधिकारी ने ली जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक, डीपीआरओ को लगाई फटकार

बलिया समाहरणालय सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन किया गया. जिलाधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता ने की. इस दौरान बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई

बलिया समाहरणालय सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन किया गया. जिलाधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता ने की. इस दौरान बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई, साथ ही जिलाधिकारी ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

डीएम कुमार ने डीपीआरओ को निर्देश दिए कि शौचालय निर्माण के लिए पहली व दूसरी किस्त में 12 हजार रुपये का भुगतान कर दिया गया है. डीडीओ, बीडीओ के हस्ताक्षर से इसकी रिपोर्ट तत्काल देने को कहा।

यह भी पढ़े - Ballia News: ग्राम सभा की भूमि पर अवैध कब्जा, ग्राम प्रधान समेत 31 पर मुकदमा दर्ज

साथ ही सभी एसडीएम के माध्यम से कितने शौचालयों का निर्माण किया गया और कितना उपलब्ध कराना बाकी है, इसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा।

साथ ही स्वयं सहायता समूहों को शौचालयों की देखरेख का जिम्मा सौंपा और अपनी रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. 164 राजस्व ग्रामों में किये गये कार्य की रिपोर्ट एसडीएम के पोर्टल पर अपलोड नहीं की गयी है, उसे तत्काल अपलोड करने के निर्देश दिये गये. 41 गंगा ग्राम पंचायतों में बिना अनुमति के बजट लौटाने और कैश बुक पूरा नहीं होने पर डीपीआरओ को फटकार लगाते हुए !

एक सप्ताह के भीतर कैश बुक पूरा करने के सख्त निर्देश दिए. साथ ही गंगा ग्राम पंचायतों में होने वाले कार्यों को बीडीओ, एडीओ पंचायत के माध्यम से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. बैठक में सीडीओ प्रवीण वर्मा, सीएमओ, डीपीआरओ, जिला वित्त एवं सांख्यिकी अधिकारी विजय शेखर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

खबरें और भी हैं

Latest News

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.