Ballia Crime: नवनिर्मित मकान में मिली मालकिन की लाश, हत्या की आशंका.

बलिया : नरही थाना क्षेत्र अन्तर्गत उजियारपुर में स्थित नवनिर्मित मकान में रविवार की देर शाम एक महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही फॉरेंसिक टीम के साथ पुलिस उच्चाधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण कर जांच-पड़ताल किया। वहीं, मृतका के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने के साथ ही लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि, मृतका की शिनाख्त बिहार राज्य के बक्सर जिलांतर्गत औद्योगिक थाना क्षेत्र के सरिमपुर निवासी के रूप में हुआ है। महिला की उम्र करीब 56 वर्ष थी। पूछताछ में पता चला है कि महिला ने उजियार में मकान बनवाया था, जिसे किराये पर दिया गया था। किराये को लेकर कुछ विवाद की बात सामने आ रही है। मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही है। 
 
Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.