- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया के परिषदीय शिक्षक शैलेंद्र ने पूरा किया मिशन लाइफ का 1200 दिन, अब करेंगे यह काम
बलिया के परिषदीय शिक्षक शैलेंद्र ने पूरा किया मिशन लाइफ का 1200 दिन, अब करेंगे यह काम
 
                                                 Ballia News : प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए जल, जंगल, वन्य जीव और वनस्पति, इन सभी का संरक्षण अत्यावश्यक है। दुनिया भर में पानी की कमी के गहराते संकट की बात हो या ग्लोबल वार्मिंग के चलते धरती के तपने की अथवा धरती से एक-एक कर वनस्पतियों या जीव-जंतुओं की अनेक प्रजातियों के लुप्त होने की।
 
  इस तरह की समस्याओं के लिए केवल सरकारों का मुंह ताकते रहने से ही हमें कुछ हासिल नहीं होगा, बल्कि प्रकृति संरक्षण के लिए हम सभी को अपने-अपने स्तर पर अपना योगदान देना होगा। इसी प्रकार का सतत योगदान सहादतपुरा मऊ निवासी बलिया जनपद के ब्लॉक नगरा में एआरपी के पद पर कार्यरत शैलेंद्र प्रताप यादव द्वारा 5 सितंबर 2020 से प्रतिदिन पौधा रोपण का कार्य लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बनता जा रहा है। इनके कार्य का 1200 दिन हो गया। शैलेंद्र द्वारा प्रतिदिन विद्यालय पर जाकर बच्चों के साथ पौधारोपण एवं जल, जंगल, जमीन के महत्व को बताया जाता है। शैलेंद्र द्वारा मऊ से वाराणसी तक तमसा नदी के संरक्षण के लिए पदयात्रा, मऊ से लुंबनी नेपाल तक पर्यावरण साइकिल यात्रा की जा चुकी है।

 
   
   
                                                      
                                                      
                                                      
                                                     3.jpg) 
                                                      
                                                      
                                                      
                                                      
                                                      
                                                      
                                                      
                                                      
                                                      
                                                      
                                                      
                 
                 
                3.jpg) 
                 
                 
                 
                 
                