12460 शिक्षक भर्ती : 29 जून को होने वाले विद्यालय आवंटन को लेकर बलिया बीएसए ने जारी की एडवाइजरी

बलिया : बीएसए मनीष कुमार सिंह ने 29 जून 2024 को 12460 शिक्षक भर्ती के तहत विद्यालय आवंटन में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। बीएसए ने कहा है कि 27 तथा 28 जून 2024 को विद्यालय आवंटन प्रक्रिया में आवंटित विद्यालयों की सूची (जिसमें रिक्ति भरी जा चुकी है) ग्रुप में प्रेषित की जा चुकी है। इन विद्यालयों को छोड़कर ही अन्य विद्यालयों का विकल्प आप अपने विद्यालय विकल्प प्रपत्र में अंकित करें। 

विद्यालय विकल्प प्रपत्र की समस्त प्रविष्टियां अंकित करने के उपरांत ही विद्यालय आवंटन कक्ष में प्रवेश करें। बीएसए ने कहा है कि विद्यालय आवंटन के लिए अभ्यर्थी आवश्यक दस्तावेज विद्यालय आवंटन प्रपत्र, नियुक्ति पत्र की छाया प्रति, पहचान पत्र की छायाप्रति व मूल रूप में अवश्य लेकर उपस्थित हो। 29 जून 2024 को प्रातः 9 बजे अवश्य ही कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के प्रांगण में अपनी उपस्थिति देना सुनिश्चित करें। 

यह भी पढ़े - दुखद समाचार: जिंदगी की जंग हार गईं बलिया बेसिक में तैनात शिक्षिका सिम्पल चौरसिया

बीएसए ने एक बार फिर कहा है कि अनाधिकृत किसी भी तीसरे व्यक्ति के प्रलोभन में ना आते हुए निष्पक्ष व पारदर्शी विद्यालय आवंटन प्रक्रिया में सम्मिलित होना सुनिश्चित करें। 28 जून 2024 जो महिला अभ्यर्थी अनुपस्थित थीं, उनका भी विद्यालय आवंटन 29 जून को संपादित किया जाएगा। यदि कार्यालय के किसी कर्मचारी, बाहरी व्यक्ति से आपके द्वारा संपर्क स्थापित किया गया तो आपके विरुद्ध तत्काल एफआईआर (FIR) दर्ज कराते हुए आपका अभ्यर्थन निरस्त (विद्यालय आवंटन) कर दिया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी आपकी होगी।

खबरें और भी हैं

Latest News

बलिया में चोरों ने एक और मंदिर को बनाया निशाना, ताला तोड़कर देवी-देवताओं के आभूषण व दानपेटी पर हाथ साफ बलिया में चोरों ने एक और मंदिर को बनाया निशाना, ताला तोड़कर देवी-देवताओं के आभूषण व दानपेटी पर हाथ साफ
बलिया। बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के छाता गांव में स्थित भजनाश्रम मंदिर में चोरों ने एक बार फिर आस्था को...
सोनी सब के ‘इत्ती सी खुशी’ में रजत वर्मा का नया लुक बना चर्चा का विषय, शाहरुख खान के ‘मोहब्बतें’ स्टाइल से मिली प्रेरणा
राजनीति के उपभोक्ता नहीं, निर्माता बनें भारतीय युवा — डॉ. अतुल मलिकराम
मुंबई के अविक अग्रवाल बने एसबीआई लाइफ स्पेल बी सीज़न 15 के ‘स्पेल मास्टर ऑफ इंडिया’
भारत का फेवरेट टीवी शो अब बड़े पर्दे पर: ज़ी स्टूडियोज़ और एडिट टू ने लॉन्च किया ‘भाबीजी घर पर हैं!- फन ऑन द रन’ का ठहाकों से भरपूर ट्रेलर
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.