बलिया : पति और मासूम बच्चों से नाता तोड़ संगीता दूसरे पति से भी खुश नहीं रह सकी

बलिया : बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के विजयपुर मुहल्ले में किराए के कमरे में रह रही एक विवाहिता ने मौत को गले लगा लिया.

बलिया : बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के विजयपुर मुहल्ले में किराए के कमरे में रह रही एक विवाहिता ने मौत को गले लगा लिया. सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताया जा रहा है कि सुखपुरा थाना क्षेत्र के कुरथिया गांव निवासी संजय राजभर की सात साल पहले मनियार थाना क्षेत्र के बड़सारी गांव निवासी संगीता राजभर (30) से शादी हुई थी. संजय और संगीता का वैवाहिक जीवन काफी खुशहाल था। दोनों के चार बच्चे हुए। यहां किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच 'खटास' हो गई और करीब पांच महीने पहले संगीता की शादी कुर्थिया निवासी जितेंद्र राजभर से हो गई।

यह भी पढ़े - Special Train: वाया बलिया–गाजीपुर चलेगी छपरा–प्रयागराज–छपरा माघ मेला स्पेशल ट्रेन, यहां देखें पूरी समय-सारिणी

संगीता अपने दूसरे पति जितेंद्र राजभर के साथ बलिया शहर के कोतवाली क्षेत्र के विजयपुर मोहल्ले में रहने लगी। रविवार की सुबह जब संगीता का दरवाजा नहीं खुला तो पति ने दरवाजा खुलवाने की काफी कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं आया. तब तक आसपास के लोग भी जमा हो गए। उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर का नजारा भयावह था। संगीता का शव फंदे से लटका हुआ था। कोतवाल राजीव सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.