बलिया: युवक की मौत के मामले में बैंक कैशियर पर मुकदमा, ये है पूरा मामला

मझौवां, बलिया: रेवती थाना क्षेत्र के दीघार गांव निवासी प्रिंस कुमार ठाकुर की करंट लगने से हुई मौत के मामले में रेवती पुलिस ने यूपी बड़ौदा ग्रामीण बैंक शाखा दीघार के कैशियर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मझौवां, बलिया: रेवती थाना क्षेत्र के दीघार गांव निवासी प्रिंस कुमार ठाकुर की करंट लगने से हुई मौत के मामले में रेवती पुलिस ने यूपी बड़ौदा ग्रामीण बैंक शाखा दीघार के कैशियर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने यह कार्रवाई मृतक के पिता ददन ठाकुर की तहरीर के आधार पर की है.

बता दें कि दीघार गांव निवासी प्रिंस कुमार ठाकुर पुत्र ददन ठाकुर (18) यूपी बड़ौदा ग्रामीण बैंक शाखा दीघार में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के रूप में कार्यरत था। शनिवार सुबह वह रोजाना की तरह बैंक गए। परिजनों का आरोप है कि कैशियर ने राजकुमार से आम तोड़ने को कहा और पेड़ से आम तोड़ने के दौरान करंट लगने से राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़े - देश के 12.40 लाख केमिस्टों की मांगों को लेकर AIOCD ने की केंद्रीय मंत्री से मुलाकात

पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही राजकुमार का शव घर पहुंचा, परिजनों ने दाह संस्कार करने से इनकार कर दिया. परिजनों ने कहा कि जब तक बैंक कैशियर के खिलाफ मामला दर्ज नहीं होगा हम अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. इतना ही नहीं परिजन शव को दरवाजे पर रखकर कैशियर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी बैरिया उस्मान और थानाध्यक्ष रेवती हरेंद्र सिंह ने प्रिंस के पिता ददन ठाकुर की तहरीर पर यूपी बड़ौदा ग्रामीण बैंक शाखा दीघार के कैशियर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की, तब जाकर मामला शांत हुआ.

मामला दर्ज होने के बाद परिजन शव लेकर दाह-संस्कार के लिए गंगा नदी के किनारे पचरुखिया स्थित घर चले गये. इस संबंध में थानाध्यक्ष रेवती हरेंद्र सिंह ने बताया कि ददन ठाकुर की तहरीर पर शाखा दीघर यूपी बड़ौदा बैंक के कैशियर दिलीप कुमार सिंह पर धारा 304ए के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News : कम्पोजिट विद्यालय पुरास के सात होनहार छात्रों ने बनाई मेरिट में जगह, मिला नकद पुरस्कार और प्रमाणपत्र Ballia News : कम्पोजिट विद्यालय पुरास के सात होनहार छात्रों ने बनाई मेरिट में जगह, मिला नकद पुरस्कार और प्रमाणपत्र
बलिया। ‘हिन्दुस्तान ओलंपियाड’ के पिछले सत्र का परिणाम घोषित होने के बाद जिले की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने...
बलिया के 17 परिषदीय विद्यालय बने नवाचार के केन्द्र, खगोल प्रयोगशालाएं बनीं आकर्षण का केंद्र, मऊ से पहुंचे छात्र शैक्षिक भ्रमण पर
छात्रनेता देवेन्द्र सिंह को श्रद्धांजलि देने बलिया पहुंचे इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष रामाधीन सिंह, लोकतंत्र को लेकर कही प्रेरणादायक बात
Ballia News: सावन में बलियावासियों को रेल मंत्रालय से बड़ी सौगात – अब सीधे होंगे अयोध्या, महाकाल और वैष्णो देवी के दर्शन
Lakhimpur Kheri News: अज्ञात वाहन ने कांवड़ियों से भरी ट्रॉली को मारी टक्कर, 24 से अधिक घायल, 11 की हालत गंभीर
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.