Balli news: बलिया पुलिस की गिरफ्त में नाबालिग लड़की के अपहरणकर्ता को गंभीर धाराओं में जेल भेजा गया

बलिया : थाना क्षेत्र के जनाडी तिराहा से दुबहर पुलिस ने शनिवार को अपहृत युवती समेत अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया.

बलिया : थाना क्षेत्र के जनाडी तिराहा से दुबहर पुलिस ने शनिवार को अपहृत युवती समेत अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने अपहरणकर्ता को मेडिकल जांच के लिए भेजने के साथ ही आरोपी जावेद को पास्को एक्ट की धारा 363, 366ए, 376 व 506 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में चालान पेश किया.

थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ने तहरीर दी थी कि उसकी 14 वर्षीय लड़की आखर निवासी जावेद खान उर्फ राजा पुत्र निजामुद्दीन को बहला-फुसलाकर कहीं ले गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली। जावेद को जैसे ही इस बात का पता चला जावेद सांवरूबंध छोड़कर भागने की फिराक में था तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुंचे उपनिरीक्षक जयशंकर राठौड़ ने उसे जनादी तिराहे से गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़े - बलिया को मिली एक और ट्रेन का तोहफ़ा, हमसफर एक्सप्रेस का मिलेगा ठहराव

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.