बलिया : शिक्षिका से छेड़खानी करने वाला मनबढ़ युवक गिरफ्तार

Ballia News : पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में नगरा पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने निजी स्कूल की शिक्षिका से छेड़खानी में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने विधिक कार्यवाही पूरी कर गिरफ्तार अभियुक्त को चालान न्यायालय कर दिया।

बता दें कि नगरा थाना क्षेत्र के एक अंग्रेजी माध्यम स्कूल की शिक्षिका से एक मनबढ़ युवक लगातार छेड़खानी कर रहा था। इससे तंग आकर शिक्षिका ने पुलिस से शिकायत कर करवाई की मांग की। आरोपी देवेंद्र राजभर पुत्र अमरजीत राजभर (निवासी : गजियापुर, थाना नगरा, बलिया) के खिलाफ धारा 354, 354घ, 504, 506 भादवि के तहत केस दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।

यह भी पढ़े - Bareilly News: ब्यूटी पार्लर संचालिका ने प्रेमजाल में फंसाकर कारोबारी से ठगे 2.90 लाख, पांच पर मुकदमा दर्ज

नगरा थाने के उप निरीक्षक विकास यादव मय हमराह हेड कां. सत्यनारायण यादव देखभाल क्षेत्र में मामूर थे। इसी बीच, मुखबीर खास की सूचना पर वांछित अभियुक्त देवेन्द्र राजभर पुत्र अमरजीत राजभर को डिहवा चट्टी के पास से गिरफ्तार किया गया।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.