बलिया बेसिक शिक्षा को एक और झटका, सहायक अध्यापक की हार्ट अटैक से मौत

सिकंदरपुर, बलिया समाचार: शिक्षा क्षेत्र गड़वार अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय आसन पर तैनात सहायक अध्यापक निशा चतुर्वेदी की शुक्रवार की सुबह दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।

सिकंदरपुर, बलिया समाचार: शिक्षा क्षेत्र गड़वार अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय आसन पर तैनात सहायक अध्यापक निशा चतुर्वेदी की शुक्रवार की सुबह दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। इस घटना से जहां परिवार में मातम फैल गया, वहीं शिक्षा जगत स्तब्ध और गमगीन है. निशा चतुर्वेदी जिले की प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. कालिंदी पांडे की बहू और आशीष पांडे की पत्नी थीं।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह वह वॉशरूम गई थीं, इसी दौरान उनके दिल में तेज दर्द होने लगा और बेहोश होकर बाथरूम में गिर गईं। घटना की जानकारी होते ही परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि निशा 30 जुलाई 2012 से उक्त स्कूल में कार्यरत थी.

यह भी पढ़े - बलिया: 36 दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल, 100 से अधिक सहायक उपकरण वितरित

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.