ऑल इंडिया 53वीं रैंक प्राप्त कर अंकित ने बढ़ाया बलिया का मान, बनेंगे सहायक कमांडेंट

सिकंदरपुर, बलिया। क्षेत्र के जगदरा (आलम के टोला) निवासी सुभाष चंद्र यादव के पुत्र अंकित यादव ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) परीक्षा में सहायक कमांडेंट (ग्रुप ए) बन कर परिवार और क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।

सिकंदरपुर, बलिया। क्षेत्र के जगदरा (आलम के टोला) निवासी सुभाष चंद्र यादव के पुत्र अंकित यादव ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) परीक्षा में सहायक कमांडेंट (ग्रुप ए) बन कर परिवार और क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में अंकित ने ऑल इण्डिया 53वीं रैंक हासिल की है। इसकी जानकारी होते ही परिजन खुशी से झूम उठे।

हंसराज कालेज दिल्ली से भौतिकी में आनर्स करने के बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटे अंकित ने अपने पहले ही प्रयास में यह सफलता प्राप्त की है। बता दें कि अंकित के बड़े भाई यूपी पुलिस हैं जबकि छोटी बहन स्नातक की छात्रा है। पिता एक प्राइवेट कंपनी में गार्ड हैं। बेटे की सफलता से गदगद मां इंदु यादव सहित अन्य सदस्यों व शुभेच्छुओं ने उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़े - Ballia News: कर्मचारी नेता बृजेश सिंह को श्रद्धांजलि, शोक सभा में गूंजे भावुक शब्द

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.