- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बहराईच
- बहराइच में जमीन कब्जेदारी को लेकर दो पक्ष भिड़े, 40 पर मुकदमा दर्ज, हड़कंप,
बहराइच में जमीन कब्जेदारी को लेकर दो पक्ष भिड़े, 40 पर मुकदमा दर्ज, हड़कंप,

बहराइच: जनपद के बुबकापुर गांव में जमीनी विवाद में मारपीट हो गई। पुलिस की मौजूदगी में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर 40 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कृष्ण कुमार पक्ष ने काबिज जमीन पर ट्यूबवेल लगवाने के साथ पक्का मकान बनवा लिया और सागौन के पेड़ लगवाकर व केले की फसल लगाई है। आरोप है कि खेत में लगी केले की फसल को सप्ताह भर पूर्व जबरन काट लिया गया। इसके साथ कब्जेदारी को लेकर पुन: विवाद शुरू हो गया। मामले में कृष्ण कुमार ने हाईकोर्ट की शरण ली, जहां से एसडीएम कैसरगंज को गंभीरतापूर्वक सुनवाई कर तीन माह तक निस्तारण करने को कहा गया। मामला एसडीएम कोर्ट पर विचाराधीन है।
आरोप है कि इसके बावजूद बुधवार देर शाम सोमेश्वर लाव-लश्कर के साथ विवादित जमीन पर कब्जा करने के लिए कई ट्रैक्टर के साथ पहुंच गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस बल भी पहुंचा। इस दौरान कब्जे का विरोध करने वालों से हाथापाई भी शुरू हो गई और पुलिस बेबस बनी रही।
थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि मामले में एक पक्ष कृष्ण कुमार के बेटे मोहन अवस्थी की तरफ मिली दो तहरीर पर 28 लोगों व दूसरे पक्ष की तहरीर पर 12 लोगों के खिलाफ मारपीट, बलवा समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
#Bahraich
— Abcnews.media (@abcnewsmedia) February 8, 2024
जमीनी विवाद में जमकर हुई हाथापाई
दोनों पक्ष आपस में गाली गलौच करते आए नजर
पुलिस ने दबंगों पर कब्जा कराने का लगाया आरोप
पीड़ित पक्ष ने तहरीर देकर की कार्रवाई की मांग
फखरपुर थाना क्षेत्र के गांव बुबकापुर का मामला@bahraichpolice @Uppolice #UttarPradesh pic.twitter.com/miW1h9jzRp