बहराइच में जमीन कब्जेदारी को लेकर दो पक्ष भिड़े, 40 पर मुकदमा दर्ज, हड़कंप,

बहराइच: जनपद के बुबकापुर गांव में जमीनी विवाद में मारपीट हो गई। पुलिस की मौजूदगी में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर 40 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फखरपुर थाना क्षेत्र के बुबकापुर गांव निवासी कृष्णकुमार व सोमेश्वर प्रसाद के बीच करीब 30 वर्षों से जमीन का विवाद चल रहा है। बताया जा रहा है कि हृदयराम व दयाराम दोनों सगे भाई हैं। हृदयराम से कृष्ण कुमार ने 1994 में बैनामा लिया था और दूसरे पक्ष सोमेश्वर ने दयाराम से बैनामा लिया था। बाद में दूसरे पक्ष ने दावा दायर किया कि विक्रेता सगे भाई नहीं हैं।

यह भी पढ़े - लखनऊ में चप्पल व्यापारी पर हमला, बचाव में आई भांजी की टूटी नाक; चिनहट में गर्भवती महिला की पिटाई

कृष्ण कुमार पक्ष ने काबिज जमीन पर ट्यूबवेल लगवाने के साथ पक्का मकान बनवा लिया और सागौन के पेड़ लगवाकर व केले की फसल लगाई है। आरोप है कि खेत में लगी केले की फसल को सप्ताह भर पूर्व जबरन काट लिया गया। इसके साथ कब्जेदारी को लेकर पुन: विवाद शुरू हो गया। मामले में कृष्ण कुमार ने हाईकोर्ट की शरण ली, जहां से एसडीएम कैसरगंज को गंभीरतापूर्वक सुनवाई कर तीन माह तक निस्तारण करने को कहा गया। मामला एसडीएम कोर्ट पर विचाराधीन है।

आरोप है कि इसके बावजूद बुधवार देर शाम सोमेश्वर लाव-लश्कर के साथ विवादित जमीन पर कब्जा करने के लिए कई ट्रैक्टर के साथ पहुंच गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस बल भी पहुंचा। इस दौरान कब्जे का विरोध करने वालों से हाथापाई भी शुरू हो गई और पुलिस बेबस बनी रही।

थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि मामले में एक पक्ष कृष्ण कुमार के बेटे मोहन अवस्थी की तरफ मिली दो तहरीर पर 28 लोगों व दूसरे पक्ष की तहरीर पर 12 लोगों के खिलाफ मारपीट, बलवा समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.