बहराइच: नाबालिग की कर दी शादी, विदाई से पहले पहुंची पुलिस.

बहराइच। जिले के मटेरा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग का विवाह 18 वर्षीय युवक के साथ कर दिया गया। शुक्रवार को नाबालिक की विदाई की तैयारी हो रही थी। तभी लखनऊ महिला हेल्प लाइन से सूचना जिले को पहुंची। जिस पर मटेरा पुलिस के साथ वन स्टॉप सेंटर की प्रबंधक ने विदाई रुकवा दी है। अब छह माह बाद बालिग होने पर विदाई होगी।

मटेरा थाना क्षेत्र के एलासपुर अगैया गांव निवासी 17 वर्ष छह माह की नाबालिक का विवाह भवनियापुर रामगढी गांव निवासी विनोद कुमार यादव के साथ तय हुआ था। तय कार्यक्रम के मुताबिक बृहस्पतिवार को गांव बारात पहुंची। इसके बाद शुक्रवार को विदाई कार्यक्रम शुरू हुआ। 

यह भी पढ़े - UP News: जीवित महिला को जारी हुआ मृत्यु प्रमाणपत्र, 2022 से अफसरों के चक्कर लगा रहे मां–बेटा

9 वन स्टॉप प्रबंधक रचना कटियार।

लेकिन विदाई से पूर्व ही नाबालिक की शादी की शिकायत लखनऊ महिला हेल्प लाइन में कर दी गई। जिस पर लखनऊ से वन स्टॉप सेंटर बहराइच की प्रबंधक रचना कटियार को सूचना दी गई। रचना कटियार के साथ मटेरा थाने के उप निरीक्षक बृजभान यादव पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचे। पूछताछ में नाबालिक माता और पिता ने बेटी के बालिग होने का दावा किया।

परिवार रजिस्ट्रर नकल के अलावा और कुछ मौजूद न होने पर प्राथमिक विद्यालय से जन्म प्रमाण पत्र मांगा गया। जिसमें छह माह लड़की की उम्र कम मिली। इस पर शादी को रुकवा दिया। नाबालिक की विदाई नहीं हो सकी और दूल्हा बिना विदाई के बारात लेकर चला गया। वन स्टॉप सेंटर की प्रबंधक रचना कटियार ने बताया कि लड़के की उम्र भी 18 साल ही है।

छह माह बाद होगी विदाई

किसी भी लड़की का विवाह 18 वर्ष से कम उम्र में नहीं किया जा सकता है। मटेरा क्षेत्र में 18 वर्ष से कम की युवती का विवाह हो रहा था। जिसे रुकवा दिया गया है। छह माह पूरा होने पर परिवार के लोग वधू की विदाई कर सकते हैं। वैसे माना जाए तो लड़के की उम्र भी 21 वर्ष से कम है..., रचना कटियार वन स्टॉप सेंटर प्रबंधक।

खबरें और भी हैं

Latest News

प्रयागराज सड़क हादसा: तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से किशोर की मौत, पांच लोग घायल प्रयागराज सड़क हादसा: तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से किशोर की मौत, पांच लोग घायल
प्रयागराज। फूलपुर थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में 11 वर्षीय किशोर की मौत हो गई, जबकि...
तेज रफ्तार कार पुल से टकराई, नाले में गिरा वाहन, युवक की दर्दनाक मौत, पुलिस जांच में जुटी
स्कूलों में बढ़ती आत्महत्याएं: “बचाओ हमारे बच्चों को!” अभिभावकों की पुकार, विशेषज्ञों ने बताई असली वजह
रामपुर: पत्नी को गोली मारकर हत्या, फिर घर की छत पर तमंचा लहराकर करता रहा हंगामा, पुलिस ने संभाली मोर्चा
बरेली: अटल आवासीय विद्यालय के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर, बाइक सवार युवक की मौत — पुलिस जांच में जुटी
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.