बहराइच: नाबालिग की कर दी शादी, विदाई से पहले पहुंची पुलिस.

बहराइच। जिले के मटेरा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग का विवाह 18 वर्षीय युवक के साथ कर दिया गया। शुक्रवार को नाबालिक की विदाई की तैयारी हो रही थी। तभी लखनऊ महिला हेल्प लाइन से सूचना जिले को पहुंची। जिस पर मटेरा पुलिस के साथ वन स्टॉप सेंटर की प्रबंधक ने विदाई रुकवा दी है। अब छह माह बाद बालिग होने पर विदाई होगी।

मटेरा थाना क्षेत्र के एलासपुर अगैया गांव निवासी 17 वर्ष छह माह की नाबालिक का विवाह भवनियापुर रामगढी गांव निवासी विनोद कुमार यादव के साथ तय हुआ था। तय कार्यक्रम के मुताबिक बृहस्पतिवार को गांव बारात पहुंची। इसके बाद शुक्रवार को विदाई कार्यक्रम शुरू हुआ। 

यह भी पढ़े - Ballia News : सड़क हादसे में बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत, पूरे गांव में छाया मातम

9 वन स्टॉप प्रबंधक रचना कटियार।

लेकिन विदाई से पूर्व ही नाबालिक की शादी की शिकायत लखनऊ महिला हेल्प लाइन में कर दी गई। जिस पर लखनऊ से वन स्टॉप सेंटर बहराइच की प्रबंधक रचना कटियार को सूचना दी गई। रचना कटियार के साथ मटेरा थाने के उप निरीक्षक बृजभान यादव पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचे। पूछताछ में नाबालिक माता और पिता ने बेटी के बालिग होने का दावा किया।

परिवार रजिस्ट्रर नकल के अलावा और कुछ मौजूद न होने पर प्राथमिक विद्यालय से जन्म प्रमाण पत्र मांगा गया। जिसमें छह माह लड़की की उम्र कम मिली। इस पर शादी को रुकवा दिया। नाबालिक की विदाई नहीं हो सकी और दूल्हा बिना विदाई के बारात लेकर चला गया। वन स्टॉप सेंटर की प्रबंधक रचना कटियार ने बताया कि लड़के की उम्र भी 18 साल ही है।

छह माह बाद होगी विदाई

किसी भी लड़की का विवाह 18 वर्ष से कम उम्र में नहीं किया जा सकता है। मटेरा क्षेत्र में 18 वर्ष से कम की युवती का विवाह हो रहा था। जिसे रुकवा दिया गया है। छह माह पूरा होने पर परिवार के लोग वधू की विदाई कर सकते हैं। वैसे माना जाए तो लड़के की उम्र भी 21 वर्ष से कम है..., रचना कटियार वन स्टॉप सेंटर प्रबंधक।

खबरें और भी हैं

Latest News

इस साल सिर्फ 45 दिनों में 46 लाख शादियाँ: सेंको गोल्ड एंड डायमंड्स ने पेश किया शानदार 'वेडिंग विवाह कलेक्शन' और जबरदस्त ऑफर्स इस साल सिर्फ 45 दिनों में 46 लाख शादियाँ: सेंको गोल्ड एंड डायमंड्स ने पेश किया शानदार 'वेडिंग विवाह कलेक्शन' और जबरदस्त ऑफर्स
ग्राहक अब गोल्ड, डायमंड, प्लेटिनम, सिल्वर, गॉसिप और जेमस्टोन ज्वेलरी पर खास ऑफर्स का लाभ ले सकते हैं और 10...
हिम्मत और हौसले की दमदार कहानी ‘कातेरा’, अनमोल सिनेमा पर पहली बार, शनिवार, 29 नवंबर, शाम 7:30 बजे!
भोपाल : अपराध पर सीएम मोहन यादव की सख्ती, पुलिस मुख्यालय पहुंचकर दी कड़ी चेतावनी, रायसेन एसपी अटैच, टीआई हटाए गए
बरेली : बीएलओ ड्यूटी के दौरान शिक्षक की हृदय गति रुकने से मौत, प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया संज्ञान
Azamgarh News : 2017 के हत्या केस में चार दोषियों को उम्रकैद, फास्ट ट्रैक कोर्ट ने सुनाया फैसला
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.