बहराइच: पत्नी से हुए विवाद में पति ने खाया जहरीला पदार्थ... घटना से क्षुब्ध पत्नी ने भी बाद में खा लिया जहर.. हड़कंप 

बहराइच। शहर के मोहल्ला किला निवासी एक युवक ने पत्नी से विवाद के बाद जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे क्षुब्ध पत्नी ने भी जहर खा लिया। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कोतवाली नगर के मोहल्ला किला निवासी रवि (32) पुत्र राम अवतार का मंगलवार शाम को अपनी पत्नी पूनम देवी से परिवारिक मामलों को लेकर विवाद हुआ। विवाद से नाराज पत्नी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इसकी जानकारी होने पर पत्नी पूनम ने भी जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे परिवार में कोहराम मच गया। 

यह भी पढ़े - Ballia News : दो पक्षों में लाठी-डंडे चले, चार लोग गंभीर, जिला अस्पताल रेफर

परिवार के लोगों ने पति और पत्नी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिला अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है। डॉक्टर शिवम मिश्रा ने बताया कि इलाज से दोनों की हालत में सुधार है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.