बदायूं: कुल की फातिहा के साथ दो रोज़ा उर्स ए फरीदी संपन्न

बदायूं। हर साल की तरह इस साल भी बाबा फरीद के पोते कुतबे बदायूं मुफ्ती शाह मोहम्मद इब्राहिम फरीदी का दो रोज़ा सालाना उर्स ए फरीदी का आगाज़ 11वीं शरीफ की न्याज़ से हुआ। जिसके बाद शाम चार बजे चादर शरीफ का जुलूस मोहल्ला कामग्रान स्थित खानकाहे फरीदिया से दरगाह पहुंचा। जिसमे अकीदतमंदो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

बाद नमाजे इशा साहिबे सज्जादा खानकाह आबादानिया, फरीदिया बदायूं शरीफ, हज़रत मोहम्मद अनवर अली फरीदी (सुहैल फरीदी) की सदारत में महफिल मिलाद शरीफ की महफिल का आयोजन किया गया। आखिर में सलातो सलाम के बाद मुल्क व कौम की तरक्की और खुशहाली के लिए दुआ की गई। सभी को तबर्रुक तकसीम किया गया। उर्स के दूसरे दिन सुबह नौ बजे कुरआन ख्वानी के बाद नातिया महफिल का इनकाद किया गया। कुल की फातिहा से पहले  उलेमाओं ने खिताब फरमाया ।साहिबे सज्जादा खानकाह आबादानिया, फरीदिया बदायूं शरीफ, हज़रत मोहम्मद अनवर अली फरीदी सुहैल फरीदी ने फरमाया कि बुजुर्गों को खानकाह से बाबस्तगी रखनी चाहिए।

यह भी पढ़े - पीएम मोदी का वाराणसी दौरा: बनारस स्टेशन से देंगे वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, स्वागत की भव्य तैयारियों में जुटी BJP

इन अल्लाह वाले बुजुर्गों के दर से हमेशा मुरादों की  झोलिया भरी जाती रही हैं। यहां से अकीदतमंदो को हमेशा फैज़ पहुंचता हैं। उन्होंने कहा कि हमें इस्लाम की सच्ची राह पर चलते हुए सच्चाई, प्यार मोहब्बत का पैगाम देना चाहिए ये ख्याल रहे की हमारे बर्ताव से किसी पड़ोसी व रिश्तेदारों का दिल न दुखे।हमें अपने पैगंबर के बताए नियमो का पालन करना चाहिये  इस्लाम प्यार मोहब्बत और भाईचारे का नाम है।

इस मौके पर खानकाह फ़रीदिया बदायूं शरीफ में शेख तरीकत शाह मोहम्मद अनवर अली सुहैल फरीदी की इमाम रब्बानी मुजद्दिद अल्फ सानी हजरत शेख अहमद सरहंदी फारुकी और अमीरूशशोअरा तूती ए हिंद जाने महबूब ए इलाही हज़रत अमीर खुसरौ देहलवी की पाकीजा सीरत पर गिरां कद्र किताब जहांने शैख मुजद् दिद और जहांने अमीर खुसरौ का रस्मे इजरा उल्मा ओ माशायख के दस्ते मुबारक से किया गया। जिसके बाद कुल शरीफ की रस्म अदा की गई और मुल्क व कौम की तरक्की और खुशहाली के लिए सामूहिक दुआ की गई। सभी को लंगर तकसीम किया गया।

खबरें और भी हैं

Latest News

फेसबुक और वाट्सएप पर शिक्षिका को बदनाम करने का आरोप, टूटी सगाई, पुलिस में मुकदमा दर्ज फेसबुक और वाट्सएप पर शिक्षिका को बदनाम करने का आरोप, टूटी सगाई, पुलिस में मुकदमा दर्ज
प्रयागराज। वाट्सएप और फेसबुक पर एक शिक्षिका की झूठी और आपत्तिजनक पोस्ट वायरल करने के चलते उसकी सगाई टूट गई।...
चौबारी मेला: कल्पवास पूर्ण कर श्रद्धालु लौटे घर, करोड़ों की हुई खरीदारी
छोटी मठिया में श्रीमद् भागवत महापुराण परायण की पूर्णाहुति पर भव्य भंडारे का आयोजन, महंत जी ने दिए प्रेरक संदेश
Ballia News: डीएम ने किया ददरी मेला स्थल का निरीक्षण, व्यवस्थाओं को लेकर दिए सख्त निर्देश
गंगा आरती केवल एक अनुष्ठान नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति की आत्मा है : आचार्य मोहित पाठक
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.