बदायूं बीएसए के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू, बीएसए के निलंबन पर अड़े शिक्षक ; प्रदेश अध्यक्ष ने किया बड़ा ऐलान

बदायूं। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर प्रदेश भर से आए शिक्षकों ने बीएसए स्वाती भारती के खिलाफ बुधवार को धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदेश भर से जुटे शिक्षक बीएसए के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे। आंदोलित शिक्षक बीएसए के निलंबन की मांग पर अड़े हुए हैं।

बीएसए स्वाती भारती द्वारा प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा के निलंबन के बाद से उपजे विवाद के क्रम बुधवार से  मालवीय आवास गृह पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू हो गया। प्रदेश के सभी जनपदों से पहुंचे शिक्षक बीएसए को निलंबित करने की मांग करते रहे। शिक्षकों की बड़ी संख्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन सजग हैं। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश चंद्र शर्मा का कहना है कि जब तक बीएसए पर दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक शिक्षक बदायूं में ही डटे रहेंगे।

यह भी पढ़े - बलिया के 25 युवाओं का अनूठा सहयोग, वैदिक गुरुकुल को मिला आधुनिक तकनीक का उपहार

img-20230920-wa0034

प्रदेश अध्यक्ष ने धरना सभा में आए प्रदेश के सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश के अधिकारियों द्वारा गलत तरीके से अध्यापकों को प्रताड़ित किए जाने के विरोध में शीघ्र ही लखनऊ में एक विशाल कार्यक्रम अयोजित किया जायेगा। जिला प्रशासन की ओर से सिटी मजिस्ट्रेट ने धरना स्थल पर आकर बताया कि जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा का निलम्बन निरस्त कर दिया गया है। निरस्तीकरण आदेश की प्रति भी संगठन को उपलब्ध कराया। वक्ताओं ने एक स्वर में डीजी स्कूली शिक्षा विजय किरण आनन्द की कार्य पद्धति के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त किया, जिसका उपस्थित हजारों अध्यापकों ने पुरजोर समर्थन किया। 

112cbb265e7

इसके पहले हजारों की संख्या में शिक्षक नारा लगाते हुए बारिश में भींगकर धरना स्थल पर पहुंच रहे थे, जिसमे बलिया के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह और जिलामंत्री डॉ. राजेश पाण्डेय के नेतृत्व में बीएसए बदायूं को बर्खास्त करो के नारे के साथ धरना स्थल पर पहुंचे। धरना में समस्त प्रान्तीय कार्यसमिति सहित सभी मण्डलों के माण्डलिक मंत्री एवं बलिया से अजय मिश्र, ज्ञानेन्द्र प्रसाद गुप्त, जितेन्द्र प्रताप सिंह, वीरेन्द्र प्रताप यादव, सुशील कुमार, सुनील सिंह, अशोक यादव, अजय सिंह, शशि कान्त ओझा, टुनटुन प्रसाद, सैफुद्दीन, सुरेश आजाद, सतीश चन्द वर्मा, व्यास जी यादव, सच्चिदानंद, सुशील चौबे, सन्तोष सिंह, अनिल श्रीवास्तव और सन्तोष चौबे आदि शामिल रहे।

खबरें और भी हैं

Latest News

आस्था और इंजीनियरिंग का संगम: उमिया धाम में अदाणी सीमेंट ने रचा सबसे बड़े राफ्ट फाउंडेशन का विश्व रिकॉर्ड आस्था और इंजीनियरिंग का संगम: उमिया धाम में अदाणी सीमेंट ने रचा सबसे बड़े राफ्ट फाउंडेशन का विश्व रिकॉर्ड
अदाणी कंक्रीट ने 54 घंटों में मेगा राफ्ट पोर सफलतापूर्वक पूरा किया और धार्मिक संरचना के लिए सबसे बड़े राफ्ट...
पूरे देश में हुए अध्ययन से यह साबित होता है कि चिलरन फुल, केवल 90 दिनों में बच्चों का तेज़ी से विकास करता है
मऊ के फ़त्तहपुर सीएचसी पर अवैध वसूली के आरोप, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने दी आंदोलन की चेतावनी
UP IPS Transfer: यूपी में 16 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, 10 जिलों के कप्तान बदले
Varanasi News: पीड़ित दरोगा की पत्नी बोलीं- हमें न्याय चाहिए, अंतरात्मा को गहरी चोट लगी है
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.