Badaun News: डीजे विवाद में गोली लगने से घायल युवक की मौत, हत्या में बदलेगा मुकदमा

बदायूं। सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के गांव मीरा सराय में डीजे की आवाज को लेकर हुआ विवाद अब हत्या में बदल गया है। 14 अगस्त की रात हुई घटना में गोली लगने से घायल युवक अजय (25) की इलाज के दौरान मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, विवाद के दौरान गांव के ही आजाद समाज पार्टी के नेता सुमित उर्फ समीर सागर ने अपने पिता की लाइसेंसी दोनाली बंदूक से अजय को गोली मार दी थी। गोली लगने के बाद अजय को पहले जिला अस्पताल और फिर गंभीर हालत में बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सोमवार को उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़े - Jaunpur News: जौनपुर के शाही किला में जल्द शुरू होगा लाइट एंड साउंड शो, जानें टिकट दर और समय

घटना के बाद आरोपी ने बंदूक घर पर छोड़कर फरार हो गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अजय के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था। 15 अगस्त को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और बरामद बंदूक पर आर्म्स एक्ट की धारा भी बढ़ाई थी। अब अजय की मौत के बाद पुलिस मुकदमे को हत्या की धारा में तरमीम करेगी। अजय की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.