Jaunpur News: जौनपुर के शाही किला में जल्द शुरू होगा लाइट एंड साउंड शो, जानें टिकट दर और समय

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक शाही किला में जल्द ही लाइट एंड साउंड शो शुरू होने जा रहा है। इस शो के जरिए पर्यटकों को जौनपुर के गौरवशाली इतिहास से रूबरू कराया जाएगा।

शाही किला, जिसे 14वीं शताब्दी में बनवाया गया था, अपनी भव्यता और स्वच्छ वातावरण के कारण हमेशा से लोगों को आकर्षित करता रहा है। यहां से गोमती नदी, शाही पुल और पूरे शहर का मनमोहक नजारा दिखाई देता है। हर साल लाखों पर्यटक इस किले का दीदार करने पहुंचते हैं।

यह भी पढ़े - Gorakhpur News: सीएम योगी बोले- मोबाइल कॉल जितनी सस्ती होगी ग्रीन हाइड्रोजन गैस, घर-घर पहुंचेगी रसोई तक

untitled-design-(31)5.jpg

सूत्रों के अनुसार लाइट एंड साउंड शो के लिए करीब 70 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है और सर्वे का काम पूरा हो चुका है। शो शुरू होने के बाद यहां आने वाले पर्यटकों को शाम के समय रोशनी और ध्वनि के साथ जौनपुर का इतिहास देखने और सुनने का अनोखा अनुभव मिलेगा।

टिकट दरें और समय

भारतीय पर्यटक: ₹25 (ऑनलाइन बुकिंग पर ₹20)

विदेशी पर्यटक: ₹350 (ऑनलाइन बुकिंग पर ₹300)

टिकट बिक्री सूर्यास्त से आधा घंटा पहले तक ही होगी।

मौसम को ध्यान में रखते हुए पार्क के खुलने और बंद होने का समय बदल सकता है।

पर्यटन विभाग का मानना है कि इस शो से जौनपुर का शाही किला न सिर्फ स्थानीय बल्कि विदेशी पर्यटकों के लिए भी और बड़ा आकर्षण बन जाएगा।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.