Azamgarh News: महिला फरियादी को गाली देने वाले दरोगा का वीडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में तरवां थाना क्षेत्र की बोंगरिया पुलिस चौकी पर तैनात एक दरोगा का महिला फरियादी को गाली देने का वीडियो वायरल होने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया।

एसपी ने लिया सख्त एक्शन

पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि सोशल मीडिया पर बोंगरिया पुलिस चौकी प्रभारी सब-इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह एक महिला फरियादी को अभद्र भाषा में गालियां देते नजर आए।

यह भी पढ़े - बलिया : दो बाइकों की भिड़ंत में पूर्व विधायक के पुत्र की मौत, क्षेत्र में शोक की लहर

जांच के आदेश जारी

वीडियो सामने आने के बाद प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर दरोगा को तत्काल निलंबित कर दिया गया। साथ ही एएसपी चंद्रशेखर को मामले की जांच सौंपी गई है। यह भी जांच की जा रही है कि वीडियो एडिटेड है या वास्तविक। रिपोर्ट आने के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.