औरैया: आग ताप रहे अधेड़ की युवक ने की धारदार हथियार से हत्या, परिवार में कोहराम, आरोपी गिरफ्तार 

औरैया। सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शहबदिया में एक सिरफिरे युवक ने एक अधेड़ को धारदार हथियार से प्रहार करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया। आपको बता दें यह युवक पूर्व प्रधान का चचेरा भाई बताया जा रहा है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के शहबदिया गांव निवासी रविंद्र पुत्र सोनेलाल 45 वर्ष घर के बाहर आग ताप रहा था तभी राजेश पुत्र चुटई ने धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। शहबदिया ग्राम प्रधान के जेठ के मर्डर से गांव में दहशत का माहौल है। बीती 26 जुलाई को शहबादिया पूर्व प्रधान रिंकू दोहरे की भी हत्या हुई थी। इस बार प्रधान के उपरोक्त चचेरे भाई पर जानलेवा हमला किया गया है।

यह भी पढ़े - Lakhimpur Kheri News: टहलने निकले युवक पर चली गोली, बाल-बाल बचा; तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज

उपचार के दौरान घायल ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर कर पोस्टमार्टम हाउस चिचौंली भेज दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इसके साथ ही गांव एवं क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी।

इस संबंध में पुलिस कप्तान चारू निगम ने बताया कि सुचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। बताया की मृतक रविंद्र एवं गांव का ही उसका एक साथी राजेश पुत्र चुटई साथ में था, जिसने धारदार हथियार से रविंद्र पर हमला किया। सौ सैय्या अस्पताल में घायल को भर्ती कराया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मत घोषित कर दिया‌।

मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। गांव में पुलिस बल तैनात है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

Untitled-34 copy

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.