कतर में 8 भारतीयों को मौत की सजा मामले में विदेश मंत्री जयशंकर ने परिजनों से की मुलाकात

नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को उन आठ भारतीय नागरिकों के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की, जिन्हें कतर की एक अदालत ने मौत की सजा सुनाई है। जयशंकर ने परिवार के सदस्यों से कहा कि सरकार कतर में मौत की सजा पाने वाले भारतीयों की रिहाई के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

भारतीय नौसेना के आठ पूर्व कर्मियों को कतर की 'कोर्ट ऑफ फर्स्ट इन्स्टेन्स' ने 26 अक्टूबर, बृहस्पतिवार को मौत की सजा सुनाई थी। भारत ने फैसले को ‘बेहद’ चौंकाने वाला बताया था और मामले में सभी कानूनी विकल्प आजमाने का संकल्प लिया था।

यह भी पढ़े - ग्वालियर: वकील से मारपीट के आरोप में थाना प्रभारी समेत 5 सिपाही लाइन हाजिर, जांच जारी

जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘आज सुबह कतर में हिरासत में लिए गए आठ भारतीयों के परिजनों से मुलाकात की। इस बात पर जोर दिया कि सरकार मामले को सर्वोच्च महत्व देती है। हम परिजनों की चिंताओं और दर्द को पूरी तरह से साझा करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह रेखांकित किया कि सरकार उनकी रिहाई सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास जारी रखेगी। इस संबंध में परिजनों के साथ निकटता से समन्वय किया जाएगा।’’ निजी कंपनी अल दहरा के साथ काम करने वाले इन भारतीय नागरिकों को कथित तौर पर जासूसी के एक मामले में पिछले साल अगस्त में गिरफ्तार किया गया था। न तो कतर के अधिकारियों ने और न ही नयी दिल्ली ने भारतीय नागरिकों के खिलाफ आरोपों को सार्वजनिक किया है। 

खबरें और भी हैं

Latest News

बलिया में प्रतिमा स्थापना वार्षिकोत्सव व 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ 1 जनवरी से बलिया में प्रतिमा स्थापना वार्षिकोत्सव व 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ 1 जनवरी से
बलिया। गायत्री शक्तिपीठ महावीर घाट, गंगा जी मार्ग परिसर में गायत्री माता प्रतिमा स्थापना वार्षिकोत्सव और 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ...
संकल्प रंगोत्सव ने जीत लिया बलिया का दिल, रंगमंच और संगीत का रहा यादगार संगम
जालौन: जूनियर हाईस्कूल शिक्षक ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, हेडमास्टर पर उत्पीड़न का आरोप
ग्वालियर: वकील से मारपीट के आरोप में थाना प्रभारी समेत 5 सिपाही लाइन हाजिर, जांच जारी
प्रधानमंत्री मोदी से मिले संजय सरावगी, बिहार के विकास से जुड़े मुद्दों पर हुई सार्थक चर्चा
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.