कतर में 8 भारतीयों को मौत की सजा मामले में विदेश मंत्री जयशंकर ने परिजनों से की मुलाकात

नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को उन आठ भारतीय नागरिकों के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की, जिन्हें कतर की एक अदालत ने मौत की सजा सुनाई है। जयशंकर ने परिवार के सदस्यों से कहा कि सरकार कतर में मौत की सजा पाने वाले भारतीयों की रिहाई के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

भारतीय नौसेना के आठ पूर्व कर्मियों को कतर की 'कोर्ट ऑफ फर्स्ट इन्स्टेन्स' ने 26 अक्टूबर, बृहस्पतिवार को मौत की सजा सुनाई थी। भारत ने फैसले को ‘बेहद’ चौंकाने वाला बताया था और मामले में सभी कानूनी विकल्प आजमाने का संकल्प लिया था।

यह भी पढ़े - केआईबीजी 2026: हरियाणा की महिला टीम और दिल्ली की पुरुष टीम ने बीच सेपकटकरॉ में स्वर्ण पदक जीते

जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘आज सुबह कतर में हिरासत में लिए गए आठ भारतीयों के परिजनों से मुलाकात की। इस बात पर जोर दिया कि सरकार मामले को सर्वोच्च महत्व देती है। हम परिजनों की चिंताओं और दर्द को पूरी तरह से साझा करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह रेखांकित किया कि सरकार उनकी रिहाई सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास जारी रखेगी। इस संबंध में परिजनों के साथ निकटता से समन्वय किया जाएगा।’’ निजी कंपनी अल दहरा के साथ काम करने वाले इन भारतीय नागरिकों को कथित तौर पर जासूसी के एक मामले में पिछले साल अगस्त में गिरफ्तार किया गया था। न तो कतर के अधिकारियों ने और न ही नयी दिल्ली ने भारतीय नागरिकों के खिलाफ आरोपों को सार्वजनिक किया है। 

खबरें और भी हैं

Latest News

शादी का झांसा देकर छात्रा से यौन संबंध बनाने के आरोपी अध्यापक की याचिका हाईकोर्ट ने खारिज की शादी का झांसा देकर छात्रा से यौन संबंध बनाने के आरोपी अध्यापक की याचिका हाईकोर्ट ने खारिज की
प्रयागराज। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने शादी का झूठा वादा कर करीब एक दशक तक छात्रा से यौन संबंध बनाने के...
बलिया में महायोजना–2031 का उल्लंघन पड़ेगा भारी: हरित बेल्ट व ददरी मेला क्षेत्र में प्लाटिंग–निर्माण से बचें
बलिया के युवाओं के लिए खुशखबरी: 17 जनवरी को रोजगार पाने का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन
बलिया में अध्यापकों की वरिष्ठता सूची को लेकर बीएसए से मिला प्राथमिक शिक्षक संघ, सुधार की मांग उठाई
आज का राशिफल 17 जनवरी 2026 : जानिए करियर, धन, प्रेम और स्वास्थ्य का हाल
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.