कतर में 8 भारतीयों को मौत की सजा मामले में विदेश मंत्री जयशंकर ने परिजनों से की मुलाकात

नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को उन आठ भारतीय नागरिकों के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की, जिन्हें कतर की एक अदालत ने मौत की सजा सुनाई है। जयशंकर ने परिवार के सदस्यों से कहा कि सरकार कतर में मौत की सजा पाने वाले भारतीयों की रिहाई के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

भारतीय नौसेना के आठ पूर्व कर्मियों को कतर की 'कोर्ट ऑफ फर्स्ट इन्स्टेन्स' ने 26 अक्टूबर, बृहस्पतिवार को मौत की सजा सुनाई थी। भारत ने फैसले को ‘बेहद’ चौंकाने वाला बताया था और मामले में सभी कानूनी विकल्प आजमाने का संकल्प लिया था।

यह भी पढ़े - MP News: भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, 12 घायल

जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘आज सुबह कतर में हिरासत में लिए गए आठ भारतीयों के परिजनों से मुलाकात की। इस बात पर जोर दिया कि सरकार मामले को सर्वोच्च महत्व देती है। हम परिजनों की चिंताओं और दर्द को पूरी तरह से साझा करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह रेखांकित किया कि सरकार उनकी रिहाई सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास जारी रखेगी। इस संबंध में परिजनों के साथ निकटता से समन्वय किया जाएगा।’’ निजी कंपनी अल दहरा के साथ काम करने वाले इन भारतीय नागरिकों को कथित तौर पर जासूसी के एक मामले में पिछले साल अगस्त में गिरफ्तार किया गया था। न तो कतर के अधिकारियों ने और न ही नयी दिल्ली ने भारतीय नागरिकों के खिलाफ आरोपों को सार्वजनिक किया है। 

खबरें और भी हैं

Latest News

बलिया में चोरों ने एक और मंदिर को बनाया निशाना, ताला तोड़कर देवी-देवताओं के आभूषण व दानपेटी पर हाथ साफ बलिया में चोरों ने एक और मंदिर को बनाया निशाना, ताला तोड़कर देवी-देवताओं के आभूषण व दानपेटी पर हाथ साफ
बलिया। बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के छाता गांव में स्थित भजनाश्रम मंदिर में चोरों ने एक बार फिर आस्था को...
सोनी सब के ‘इत्ती सी खुशी’ में रजत वर्मा का नया लुक बना चर्चा का विषय, शाहरुख खान के ‘मोहब्बतें’ स्टाइल से मिली प्रेरणा
राजनीति के उपभोक्ता नहीं, निर्माता बनें भारतीय युवा — डॉ. अतुल मलिकराम
मुंबई के अविक अग्रवाल बने एसबीआई लाइफ स्पेल बी सीज़न 15 के ‘स्पेल मास्टर ऑफ इंडिया’
भारत का फेवरेट टीवी शो अब बड़े पर्दे पर: ज़ी स्टूडियोज़ और एडिट टू ने लॉन्च किया ‘भाबीजी घर पर हैं!- फन ऑन द रन’ का ठहाकों से भरपूर ट्रेलर
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.