कतर में 8 भारतीयों को मौत की सजा मामले में विदेश मंत्री जयशंकर ने परिजनों से की मुलाकात

नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को उन आठ भारतीय नागरिकों के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की, जिन्हें कतर की एक अदालत ने मौत की सजा सुनाई है। जयशंकर ने परिवार के सदस्यों से कहा कि सरकार कतर में मौत की सजा पाने वाले भारतीयों की रिहाई के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

भारतीय नौसेना के आठ पूर्व कर्मियों को कतर की 'कोर्ट ऑफ फर्स्ट इन्स्टेन्स' ने 26 अक्टूबर, बृहस्पतिवार को मौत की सजा सुनाई थी। भारत ने फैसले को ‘बेहद’ चौंकाने वाला बताया था और मामले में सभी कानूनी विकल्प आजमाने का संकल्प लिया था।

यह भी पढ़े - Lucknow News: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चलती बस में लगी आग, चालक की सूझबूझ से बचे 39 यात्री

जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘आज सुबह कतर में हिरासत में लिए गए आठ भारतीयों के परिजनों से मुलाकात की। इस बात पर जोर दिया कि सरकार मामले को सर्वोच्च महत्व देती है। हम परिजनों की चिंताओं और दर्द को पूरी तरह से साझा करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह रेखांकित किया कि सरकार उनकी रिहाई सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास जारी रखेगी। इस संबंध में परिजनों के साथ निकटता से समन्वय किया जाएगा।’’ निजी कंपनी अल दहरा के साथ काम करने वाले इन भारतीय नागरिकों को कथित तौर पर जासूसी के एक मामले में पिछले साल अगस्त में गिरफ्तार किया गया था। न तो कतर के अधिकारियों ने और न ही नयी दिल्ली ने भारतीय नागरिकों के खिलाफ आरोपों को सार्वजनिक किया है। 

खबरें और भी हैं

Latest News

देश और समाज के हित में भ्रूण हत्या का करें विरोध, बच्चों की शिक्षा पर दें विशेष ध्यान : पी.सी. बरनवाल देश और समाज के हित में भ्रूण हत्या का करें विरोध, बच्चों की शिक्षा पर दें विशेष ध्यान : पी.सी. बरनवाल
बेल्थरारोड, बलिया: ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, बलिया के अवर अभियंता इंजीनियर पी.सी. बरनवाल ने कहा कि आधुनिक युग में आने वाले...
एमपी का 'मिसाइल मैन' जीवन मरण के द्वार पर; नासा और इसरो से मिली सभी उपलब्धियों को गंगा में विसर्जित करने का फैसला
सोनी सब के ‘गाथा शिव परिवार की गणेश कार्तिकेय’ में भगवान शिव का अर्धनारीश्वर रूप, संतुलन और एकता के सनातन सत्य का प्रतीक
मज़े और डर का अनोखा संगम लेकर आ रहा है फुल ऑन हैलोवीन, सिर्फ एंड पिक्चर्स पर
देखिए ‘एक कोरी प्रेम कथा’ का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर 30 अक्टूबर को सिर्फ अनमोल सिनेमा पर; एक ऐसा प्यार, जिसने हर बंदिश को तोड़ने की हिम्मत की
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.