कतर में 8 भारतीयों को मौत की सजा मामले में विदेश मंत्री जयशंकर ने परिजनों से की मुलाकात

नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को उन आठ भारतीय नागरिकों के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की, जिन्हें कतर की एक अदालत ने मौत की सजा सुनाई है। जयशंकर ने परिवार के सदस्यों से कहा कि सरकार कतर में मौत की सजा पाने वाले भारतीयों की रिहाई के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

भारतीय नौसेना के आठ पूर्व कर्मियों को कतर की 'कोर्ट ऑफ फर्स्ट इन्स्टेन्स' ने 26 अक्टूबर, बृहस्पतिवार को मौत की सजा सुनाई थी। भारत ने फैसले को ‘बेहद’ चौंकाने वाला बताया था और मामले में सभी कानूनी विकल्प आजमाने का संकल्प लिया था।

यह भी पढ़े - पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से मिली धमकी, भोजपुरी स्टार ने मुंबई पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘आज सुबह कतर में हिरासत में लिए गए आठ भारतीयों के परिजनों से मुलाकात की। इस बात पर जोर दिया कि सरकार मामले को सर्वोच्च महत्व देती है। हम परिजनों की चिंताओं और दर्द को पूरी तरह से साझा करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह रेखांकित किया कि सरकार उनकी रिहाई सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास जारी रखेगी। इस संबंध में परिजनों के साथ निकटता से समन्वय किया जाएगा।’’ निजी कंपनी अल दहरा के साथ काम करने वाले इन भारतीय नागरिकों को कथित तौर पर जासूसी के एक मामले में पिछले साल अगस्त में गिरफ्तार किया गया था। न तो कतर के अधिकारियों ने और न ही नयी दिल्ली ने भारतीय नागरिकों के खिलाफ आरोपों को सार्वजनिक किया है। 

खबरें और भी हैं

Latest News

देवरिया: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोनिया गांधी का जन्मदिन मनाया, केक काटकर एक-दूसरे को खिलाया मिठाई देवरिया: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोनिया गांधी का जन्मदिन मनाया, केक काटकर एक-दूसरे को खिलाया मिठाई
देवरिया। कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी का आज यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जन्मदिन मनाये...
Shamli News: पारिवारिक विवाद ने उजाड़ा घर का सुकून, दंपति ने जहर खाकर खत्म की जिंदगी
अयोध्या में विकसित होगी ग्रीनफील्ड टाउनशिप: आधुनिक सुविधाओं से लैस प्रोजेक्ट, पहले चरण का आवंटन पूरा
लखनऊ: महिला ने देर रात इंजीनियर की हत्या की, सुबह खुद पुलिस को सूचना दी, मां और बेटियां पूरी रात शव के पास बैठी रहीं
आयुष्मान योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर: शिकायत पर खुला राज, एक साल से बंद पड़ा है ‘ऐड मेंबर’ विकल्प
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.