- Hindi News
- झारखंड
- Jharkhand News: शादी समारोह में फायरिंग, युवक घायल, पुलिस कर रही जांच
Jharkhand News: शादी समारोह में फायरिंग, युवक घायल, पुलिस कर रही जांच

रांची। रांची के धुर्वा इलाके में सोमवार देर रात एक शादी समारोह के दौरान फायरिंग की घटना हुई, जिसमें एक युवक को गोली लग गई। घायल युवक की पहचान गुलशन पांडेय उर्फ मेडी के रूप में हुई है। उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही धुर्वा थाना प्रभारी विमल किंडो अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि फायरिंग में एक युवक घायल हुआ है, लेकिन अब तक उसका बयान दर्ज नहीं किया जा सका है। तलाशी के दौरान मौके से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है।
संभावित विवाद और जांच
पुलिस को जानकारी मिली है कि गुलशन का पास के डैम किनारे रहने वाले कुछ युवकों के साथ विवाद था। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि भीड़ का फायदा उठाकर गोली चलाई गई। गोली चलने के बाद सभी लोग गुलशन को अस्पताल ले जाने में व्यस्त हो गए, जिससे आरोपी पर किसी का ध्यान नहीं गया।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। शादी समारोह में मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है, ताकि घटना की सटीक जानकारी मिल सके।