- Hindi News
- भारत
- युवा ‘मिसाइल मैन’ प्रखर विश्वकर्मा को भोपाल में दिया गया राज्य गौरव सम्मान, 30 से अधिक देशों के लोगो...
युवा ‘मिसाइल मैन’ प्रखर विश्वकर्मा को भोपाल में दिया गया राज्य गौरव सम्मान, 30 से अधिक देशों के लोगों को अंतरिक्ष क्षेत्र में दे रहे शिक्षा।
मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के युवा वैज्ञानिक प्रखर विश्वकर्मा, जिन्हें लोग ‘मिसाइल मैन ऑफ एम.पी.’ के नाम से जानते हैं, को राजधानी भोपाल में आयोजित एक भव्य समारोह में “राज्य गौरव सम्मान 2025” से सम्मानित किया गया।
यह पुरस्कार राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी एवं श्री कृष्ण सूर्यवंशी (नगर निगम अध्यक्ष, भोपाल) द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया।

इस अवसर पर प्रखर को सम्मान पत्र, ट्रॉफी और मेडल भेंट किया गया।
प्रखर का जन्म टीकमगढ़ (म.प्र.) में हुआ। बचपन से ही उन्हें विज्ञान और अंतरिक्ष तकनीक में गहरी रुचि थी। वे बताते हैं कि उन्हें प्रेरणा भारत रत्न डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम से मिली, जिनके जीवन ने उन्हें विज्ञान को देशसेवा से जोड़ने की प्रेरणा दी। साल 2017 में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में अपने पहले रॉकेट मॉडल के प्रदर्शन पर उन्हें पहला प्रशस्ति पत्र मिला — जो उनकी वैज्ञानिक यात्रा की शुरुआत बनी।

वर्तमान में प्रखर बंसल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, भोपाल में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र हैं।
उन्होंने एयरो एक्स नामक स्टार्टअप की स्थापना की है, जिसके माध्यम से वे भारत और विदेश के युवाओं को अंतरिक्ष विज्ञान से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं।
एयरो एक्स के प्लेटफ़ॉर्म से अब तक 30 से अधिक देशों के छात्रों ने अंतरिक्ष अनुसंधान और खगोल शिक्षा में भाग लिया है।
प्रखर के नेतृत्व में कई नवाचारी प्रोजेक्ट तैयार किए गए हैं
प्रोजेक्ट कालका ( एस्टेरॉयड माइनिंग मिशन ) - इसके माध्यम से अंतरिक्ष के पिंडो का अनुसंधान करने हेतु प्रोजेक्ट तैयार कर रहे हैं और प्रोजेक्ट क्षणअस्त्र ( ड्रोन और मिसाइल संयोजित ) – जो ड्रोन और मिसाइल तकनीक का संयोजन है।

प्रखर को अब तक कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संस्थानों से सम्मान प्राप्त हो चुके हैं
राज्य गौरव सम्मान 2025, भोपाल — राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी एवं श्री कृष्ण सूर्यवंशी (नगर निगम अध्यक्ष) द्वारा प्रदान।
युवा वैज्ञानिक अवॉर्ड — अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में
इसरो एवं नासा प्रशस्ति पत्र — अंतरिक्ष शिक्षा में योगदान हेतु।
इनोवेशन एक्सीलेंस अवार्ड 2023 — एयरो एक्स के नवाचारों के लिए।
राष्ट्रीय युवा प्रेरणा सम्मान — प्रेरणादायक युवा वैज्ञानिक के रूप में चयन।
प्रखर ने कहा कि राज्य गौरव सम्मान मेरे लिए केवल सम्मान नहीं, बल्कि जिम्मेदारी का प्रतीक है। मेरा लक्ष्य है कि भारत को रक्षा क्षेत्र और स्पेस रिसर्च में आत्मनिर्भर बनाया जाए। मैं चाहता हूँ कि हर भारतीय युवा विज्ञान को देशसेवा का माध्यम बनाए।”
प्रखर विश्वकर्मा आज उन गिने-चुने युवाओं में से हैं जिन्होंने सीमित संसाधनों में बड़े सपने देखने की हिम्मत दिखाई। उनकी मेहनत और नवाचारों ने न केवल टीकमगढ़ बल्कि पूरे मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया है। वे आने वाली पीढ़ियों के लिए ‘युवा वैज्ञानिक और देशभक्त नवोन्मेषक’ के रूप में प्रेरणास्रोत बन चुके हैं।
