पहलगाम आतंकी हमला : एनआईए ने दाखिल किया 1597 पन्नों का आरोपपत्र, पाकिस्तान की साजिश का खुलासा

जम्मू। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने इस साल 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार को सात आरोपियों के खिलाफ 1,597 पन्नों का आरोपपत्र दाखिल किया है। आरोपियों में पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और उसके मुखौटा संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) के सदस्य, साथ ही पाकिस्तान में बैठे उनके आका भी शामिल हैं।

एनआईए के आरोपपत्र में हमले के पीछे पाकिस्तान की साजिश, आरोपियों की भूमिका और मामले को साबित करने वाले ठोस साक्ष्यों का विस्तृत विवरण दिया गया है। इसमें प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा/टीआरएफ को एक संगठित कानूनी इकाई के रूप में नामजद करते हुए पहलगाम हमले की साजिश रचने, आतंकियों को संसाधन उपलब्ध कराने और हमले को अंजाम देने का जिम्मेदार ठहराया गया है। इस आतंकी हमले में 25 पर्यटकों और एक स्थानीय टट्टू संचालक की मौत हुई थी।

यह भी पढ़े - IND vs SA 3rd T20I : भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 2-1 की बढ़त

एनआईए की ओर से जारी बयान में बताया गया कि पाकिस्तान में बैठे मुख्य साजिशकर्ता साजिद जट्ट को भी जम्मू स्थित विशेष एनआईए न्यायालय में दाखिल आरोपपत्र में आरोपी बनाया गया है। इसके साथ ही आरोपपत्र में उन तीन पाकिस्तानी आतंकियों के नाम भी शामिल हैं, जिन्हें हमले के 99 दिन बाद 29 जुलाई को श्रीनगर के दाचीगाम क्षेत्र में ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत सेना ने मुठभेड़ में मार गिराया था।

मारे गए आतंकियों की पहचान फैसल जट्ट उर्फ सुलेमान शाह, हबीब ताहिर उर्फ जिब्रान और हमजा अफगानी के रूप में हुई है। एनआईए ने आरोपपत्र में सभी आरोपियों पर भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने जैसी गंभीर धाराएं भी लगाई हैं।

एनआईए के अनुसार, करीब आठ महीने तक चली गहन और वैज्ञानिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि पहलगाम हमले की पूरी साजिश के तार पाकिस्तान से जुड़े हैं, जो भारत के खिलाफ आतंकवाद को लगातार प्रायोजित कर रहा है।

इसके अलावा, आतंकियों को पनाह देने के आरोप में 22 जून को गिरफ्तार किए गए परवेज अहमद और बशीर अहमद जोथर के खिलाफ भी आरोपपत्र दाखिल किया गया है। जांच के दौरान दोनों आरोपियों ने हमले में शामिल तीन सशस्त्र आतंकवादियों की पहचान उजागर की और यह भी पुष्टि की कि वे प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन से जुड़े पाकिस्तानी नागरिक थे।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.