- Hindi News
- भारत
- Operation Sindoor Live: पाकिस्तान की बौखलाहट, एलओसी पर रातभर भारी गोलाबारी, तीन नागरिकों की मौत, 10
Operation Sindoor Live: पाकिस्तान की बौखलाहट, एलओसी पर रातभर भारी गोलाबारी, तीन नागरिकों की मौत, 10 घायल, भारत ने दिया करारा जवाब
6.png)
श्रीनगर। पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के बाद भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंकी शिविरों को निशाना बनाया। इस कार्रवाई के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान ने अपनी बौखलाहट दिखाते हुए नियंत्रण रेखा (LoC) पर जमकर गोलीबारी की, जिसमें तीन निर्दोष नागरिकों की जान चली गई और 10 अन्य घायल हो गए।
ऑपरेशन सिंदूर: आतंक के अड्डों पर सटीक वार
भारत सरकार ने साफ किया कि यह जवाबी कार्रवाई उस आतंकी हमले की प्रतिक्रिया है, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी। भारत ने दोहराया कि इस जघन्य हमले के जिम्मेदारों को हर हाल में सजा दी जाएगी।
पाकिस्तान की गोलीबारी में तीन की मौत, 10 घायल
सूत्रों के मुताबिक, 6 और 7 मई की दरमियानी रात पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में बेतहाशा गोलीबारी और गोलाबारी की। पुंछ के मनकोट इलाके में एक महिला की मौत हो गई, जब उसका घर मोर्टार शेल की चपेट में आ गया। उसकी 13 साल की बेटी घायल हो गई। पुंछ के अन्य क्षेत्रों में भी भारी गोलाबारी हुई, जिसमें नौ और नागरिक घायल हुए हैं। सभी घायलों का इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
सीमा से सटे जिलों में अलर्ट, स्कूल-कॉलेज बंद
बढ़ते तनाव के मद्देनजर जम्मू क्षेत्र के पांच सीमावर्ती जिलों—जम्मू, कठुआ, राजौरी, सांबा और पुंछ—में सभी शैक्षणिक संस्थानों को आज बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। संभागीय आयुक्त रमेश कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि एहतियातन यह कदम उठाया गया है।
गोलाबारी के मुख्य क्षेत्र
मनकोट के अलावा पुंछ के कृष्णा घाटी और शाहपुर सेक्टर, राजौरी जिले के लाम, मंजाकोट और गंभीर ब्राह्मणा, तथा उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा और बारामुल्ला जिलों के करनाह और उरी सेक्टरों में भी सीमा पार से भारी गोलाबारी की खबर है।