Operation Sindoor Live: भारत ने ढेर किए 90 से ज्यादा आतंकी, सेना बोली- न्याय हुआ, रक्षा मंत्री ने किया सलाम, कहा- भारत माता की जय

नई दिल्ली। पहल्गाम में हुए भीषण आतंकी हमले के दो हफ्ते बाद भारत ने आतंक के खिलाफ कड़ा संदेश देते हुए मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में स्थित नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम से हुई इस कार्रवाई में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख अड्डे तबाह कर दिए गए। इस सटीक और केंद्रित हमले में 90 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की गई है।

भारत का बड़ा कदम, आतंकी ढांचे पर सीधा प्रहार

रक्षा मंत्रालय ने देर रात 1:44 बजे एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया कि भारतीय सशस्त्र बलों ने आतंकवाद के गढ़ों को निशाना बनाते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया। बयान में कहा गया कि यह कार्रवाई नपी-तुली, संयमित और गैर-उकसावे वाली थी, जिसमें किसी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया। इस अभियान में बहावलपुर स्थित जैश का मुख्यालय और मुरीदके स्थित लश्कर का बेस भी शामिल था।

यह भी पढ़े - Operation Sindoor: पीएम मोदी ने रातभर रखी नजर, हर पल की ली जानकारी

सेना और सरकार का रिएक्शन

ऑपरेशन की सफलता के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा, “भारत माता की जय।” वहीं भारतीय सेना ने अपने आधिकारिक पोस्ट में कहा, “न्याय हुआ।” सैन्य सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पूरे ऑपरेशन की निगरानी खुद की और इससे पहले उन्होंने सशस्त्र बलों को आतंक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की पूरी छूट दी थी।

पाकिस्तान का जवाब—गुस्सा और धमकी

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस कार्रवाई को “युद्ध की कार्रवाई” बताया और कहा कि पाकिस्तान इसका “उचित जवाब” देगा। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने दावा किया कि भारत ने बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में मिसाइल हमले किए और इसे “कायरतापूर्ण हमला” बताया। उन्होंने कहा कि भारत की यह कार्रवाई अनुत्तरित नहीं जाएगी।

आतंकी हमले का जवाब, दुनिया को दी जानकारी

भारत की यह जवाबी कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई, जिसमें 26 लोग मारे गए थे—जिनमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक शामिल थे।

भारत ने हमले के बाद अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, यूएई और सऊदी अरब जैसे देशों को जानकारी दी कि ये हमले केवल आतंकवादियों के ठिकानों पर किए गए हैं। एक अधिकारी ने बताया, “कई देशों में भारतीय प्रतिनिधियों ने समकक्षों से बात कर कार्रवाई की पारदर्शिता सुनिश्चित की है।”

सीमा पर अलर्ट, वायु रक्षा तैयार

भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और सीमा पर सभी वायु रक्षा प्रणालियों को सक्रिय कर दिया गया है। सैन्य सूत्रों का कहना है कि यदि पाकिस्तान कोई जवाबी कार्रवाई करता है, तो भारत हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

संदेश साफ: आतंकवाद के खिलाफ कोई रियायत नहीं

प्रधानमंत्री मोदी ने हालिया उच्चस्तरीय बैठक में कहा था कि आतंकवाद के खिलाफ भारत का रुख स्पष्ट है—जो हमला करेगा, उसे जवाब मिलेगा। ऑपरेशन सिंदूर ने यह संदेश एक बार फिर दुनिया को दे दिया है कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा।

भारत ने कहा—यह शुरुआत है, अंत नहीं।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.