जीओएटी इंडिया टूर के भव्य समापन पर बोले मेस्सी, “मैं फिर आऊंगा”

नई दिल्ली। फुटबॉल जगत के महान खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी का बहुप्रतीक्षित ‘जीओएटी इंडिया टूर’ भले ही कोलकाता में कुछ अव्यवस्था के साथ शुरू हुआ हो, लेकिन इसका समापन दिल्ली में बेहद यादगार और शानदार रहा। अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में अपने चहेते सितारे की एक झलक पाने के लिए उमड़े हजारों प्रशंसक खुशी से झूम उठे। महज 30 मिनट के संक्षिप्त कार्यक्रम में मेस्सी ने अपने फैंस को ऐसे पल दे दिए, जिन्हें वे जीवन भर संजोकर रखेंगे। इस दौरान उन्होंने भारत दोबारा आने का वादा भी किया।

अरुण जेटली स्टेडियम उस समय फुटबॉल प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा, जब मैदान पर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शुमार मेस्सी मौजूद थे। जैसे ही उन्होंने माइक संभाला, स्टेडियम में उत्साह चरम पर पहुंच गया। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, आईसीसी अध्यक्ष जय शाह और पूर्व भारतीय फुटबॉल कप्तान बाइचुंग भूटिया सहित कई गणमान्य लोगों की मौजूदगी में मेस्सी ने प्रशंसकों को संबोधित किया।

यह भी पढ़े - गोवा नाइट क्लब हादसा : लूथरा बंधुओं की जल्द भारत वापसी, थाईलैंड ने प्रत्यर्पण प्रक्रिया शुरू की

मेस्सी ने कहा, “भारत में मुझे जो प्यार और स्नेह मिला, उसके लिए मैं दिल से धन्यवाद करता हूं। यह हमारे लिए एक बेहद खूबसूरत और यादगार अनुभव रहा है।”

हालांकि अधिकांश दर्शक स्पेनिश भाषा नहीं समझते थे, लेकिन उनके शब्दों ने पूरे स्टेडियम में जोश और भावनाओं की लहर दौड़ा दी।

विश्व कप विजेता मेस्सी ने आगे कहा, “भले ही यह दौरा छोटा रहा हो, लेकिन यहां मिला प्यार अविश्वसनीय है। इस दीवानगी के बारे में मैंने सुना था, लेकिन इसे महसूस करना उससे कहीं ज्यादा खास रहा। हम इन यादों को अपने साथ लेकर जाएंगे और निश्चित रूप से फिर लौटेंगे—चाहे किसी मैच के लिए या किसी अन्य अवसर पर।”

कोलकाता में शनिवार को कार्यक्रम की अराजक शुरुआत के बाद यह टूर दिल्ली में उसी अंदाज में खत्म हुआ, जैसा आयोजक चाहते थे। स्टेडियम में मौजूद करीब 25 हजार दर्शक और मैदान के भीतर मौजूद भारतीय हस्तियां दुनिया के सबसे सम्मानित फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक की मेजबानी को लेकर बेहद उत्साहित नजर आईं। प्रशंसक मेस्सी की अलौकिक प्रतिभा, उनकी सादगी और पिछले दो दशकों में फुटबॉल को दिए गए योगदान से अभिभूत दिखे।

स्टेडियम पहुंचने के बाद मेस्सी ने मैदान का चक्कर लगाया और सात-साइड मैच के अंतिम पलों को देखा। दर्शकों में अधिकांश लोग अर्जेंटीना की नीली-सफेद जर्सी (नंबर 10) पहने हुए थे और लगातार ‘मेस्सी… मेस्सी…’ के नारे लगा रहे थे। मेस्सी हाथ हिलाकर मुस्कुराते हुए फैंस का अभिवादन करते रहे।

इस दौरान जब स्टेडियम में कॉन्फेटी की बारिश हुई, तो मेस्सी ने अपने इंटर मियामी टीम के साथी लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल के साथ मैदान का चक्कर लगाया और बीच-बीच में गेंद दर्शकों की ओर उछालकर उनका उत्साह और बढ़ा दिया। दिल्ली में यह नजारा पूरी तरह अलग और सहज रहा, जो कोलकाता में नहीं दिख पाया था।

कुल मिलाकर, ‘जीओएटी इंडिया टूर’ का समापन मेस्सी और उनके भारतीय प्रशंसकों के लिए एक भावनात्मक, यादगार और ऐतिहासिक पल बन गया।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.