- Hindi News
- भारत
- कस्तूरी मेटल कंपोज़िट लिमिटेड (KMCL) ने IPO का प्राइस बैंड 61–64 रुपये तय किया, 27 जनवरी 2026 से खुल...
कस्तूरी मेटल कंपोज़िट लिमिटेड (KMCL) ने IPO का प्राइस बैंड 61–64 रुपये तय किया, 27 जनवरी 2026 से खुलेगा इश्यू
दिल्ली, जनवरी 2026: इंजीनियर्ड स्टील फाइबर और इंडस्ट्रियल फ्लोरिंग सॉल्यूशंस के क्षेत्र में कार्यरत कस्तूरी मेटल कंपोज़िट लिमिटेड (KMCL) ने अपने प्रस्तावित आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए 61 से 64 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का प्राइस बैंड घोषित किया है। यह आईपीओ 27 जनवरी 2026 को खुलेगा और 29 जनवरी 2026 को बंद होगा, जबकि एंकर निवेशकों के लिए इश्यू 23 जनवरी 2026 को खुलेगा।
निवेशक इस आईपीओ में न्यूनतम 4,000 इक्विटी शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसके बाद 2,000 शेयरों के गुणकों में बोली लगाई जा सकेगी।
IPO से प्राप्त राशि का उपयोग
ऑफर डॉक्यूमेंट के अनुसार, आईपीओ से जुटाई गई राशि का बड़ा हिस्सा महाराष्ट्र के अमरावती में एक नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने के लिए पूंजीगत व्यय (कैपेक्स) में खर्च किया जाएगा।
प्रस्तावित यूनिट लगभग 15,300 वर्ग मीटर क्षेत्र में विकसित की जाएगी, जिसमें—
6,000 मीट्रिक टन वार्षिक क्षमता का स्टील फाइबर प्रोडक्शन प्लांट
500 मीट्रिक टन वार्षिक क्षमता का मैक्रो सिंथेटिक पीपी फाइबर प्रोडक्शन प्लांट
स्थापित किया जाएगा।
शेष राशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
कंपनी प्रोफाइल
वर्ष 2005 में स्थापित केएमसीएल कंक्रीट रिइंफोर्समेंट के लिए उपयोग होने वाले स्टील फाइबर और ऑटोमोटिव ब्रेकिंग सिस्टम में प्रयुक्त स्टील वूल फाइबर के निर्माण, आपूर्ति और निर्यात के कारोबार में सक्रिय है। वर्तमान में कंपनी अमरावती में तीन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स संचालित कर रही है।
अपनी सब्सिडियरी ड्यूराफ्लोर कंक्रीट सॉल्यूशंस एलएलपी के माध्यम से कंपनी औद्योगिक और वेयरहाउसिंग से जुड़े ग्राहकों को विशेषीकृत फ्लोरिंग सॉल्यूशंस भी उपलब्ध कराती है।
वित्तीय प्रदर्शन
वित्त वर्ष 2024-25 (31 मार्च 2025 तक):
कुल राजस्व: 57.21 करोड़ रुपये
शुद्ध लाभ (PAT): 2.07 करोड़ रुपये
छह माह (30 सितंबर 2025 तक):
कुल राजस्व: 32.28 करोड़ रुपये
शुद्ध लाभ (PAT): 2.46 करोड़ रुपये
इश्यू से जुड़ी प्रमुख संस्थाएं
बुक रनिंग लीड मैनेजर (BRLM): हेम सिक्योरिटीज लिमिटेड
रजिस्ट्रार: बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड
यह जानकारी सेबी (ICDR) विनियमों के तहत जारी की गई है। संभावित निवेशकों को सलाह दी जाती है कि निवेश से पहले कंपनी, इश्यू और जोखिम कारकों से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
