IAS Pooja Khedkar के बारे में सुना क्या ?

Maharashtra News : महाराष्ट्र की ट्रेनी IAS ऑफिसर पूजा खेडकर अपने रवैये को लेकर चर्चा में हैं। पिछले दिनों वो वीआईपी नंबर प्लेट वाली ऑडी कार पर लाल और नीली बत्ती लगाने के चलते चर्चा में आई थीं। फिर दावा किया गया कि पूजा ने मुंबई में अपने सीनियर के चेंबर तक पर ‘कब्जा’ कर लिया था। वहां अपने नाम का बोर्ड चस्पा कर दिया। पूजा के व्यवहार के संबंध में अपर मुख्य सचिव मंत्रालय को रिपोर्ट दी गई, जिस पर ट्रेनी IAS का तबादला कर दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुणे की प्रोबेशनरी IAS ऑफिसर पूजा खेडकर को पुणे से वाशिम ट्रांसफर दे दिया गया है। पूजा अब वाशिम की असिस्टेंट कलेक्टर के पद की जिम्मेदारी संभालेंगी। रिपोर्ट के मुताबिक पूजा वीआईपी नंबर प्लेट वाली ऑडी कार पर लाल और नीली बत्ती लगाकर घूमती थीं। वो सरकारी दफ्तर में खुद की ऑडी कार लेकर आती थीं। महिला अफसर की लग्जरी कार में सरकारी बोर्ड भी लगा हुआ था।

यह भी पढ़े - Operation Sindoor Live: पाकिस्तान की बौखलाहट, एलओसी पर रातभर भारी गोलाबारी, तीन नागरिकों की मौत, 10 घायल, भारत ने दिया करारा जवाब

रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेनी IAS अफसर जिला कलेक्टर को वॉट्सऐप पर मैसेज भेजकर खुद के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था, कार, आवास और कांस्टेबल की मांग कर रही थीं। पूजा खेडकर ने एडिशनल कलेक्टर अजय मोरे के चेंबर पर भी 'कब्जा' कर लिया था। वहां अपने नाम का बोर्ड लगा दिया। साथ ही सीनियर के चेंबर का सामान बाहर निकालकर खुद का सामान वहां रख लिया। मामला सामने आया तो कलेक्टर सुहास दिवसे ने उनकी शिकायत अपर मुख्य सचिव से की।

मंत्रालय को भेजी गई रिपोर्ट में बताया गया कि 18 से 20 जून 2024 के बीच पूजा खेडकर ने अपर कलेक्टर की पूर्व सहमति के बिना कुर्सियां सोफा, टेबल सहित सभी सामान बाहर निकाल दिया। इसके बाद राजस्व सहायक को बुलाकर उनके नाम का लेटर हेड, विजिटिंग कार्ड, पेपरवेट, राष्ट्रीय ध्वज, नेमप्लेट, शाही मुहर, इंटरकॉम उपलब्ध कराने का निर्देश दे दिया।

ठेकेदार से तोहफ़े में ली ऑडी कार

आईएएस पूजा खेड़कर 2023 बैच की अधिकारी हैं। ज्वाइन करते ही पहले तो उन्होंने एक ठेकेदार से तोहफ़े में ऑडी कार ली। पूजा खेड़कर ने तोहफे में मिली इस ऑडी कार पर लाल बत्ती लगवा ली। इस ऑडी पर आईएएस मेडम ने वीआईपी नंबर प्लेट मांगा। उसके बाद पुणे कलेक्टर का प्राइवेट चैंबर तक छीन लिया। 

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.