प्रवासी भारतीय दिवस पर विदेश मंत्री जयशंकर का संबोधन: "हमें अपने प्रवासी भारतीयों की उपलब्धियों पर गर्व"

भुवनेश्वर। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने प्रवासी भारतीय समुदाय के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि वैश्विक श्रमबल के निर्माण में प्रवासी भारतीयों की भूमिका अहम है। प्रवासी भारतीय दिवस (PBD) सम्मेलन में उन्होंने भारतवंशियों को आश्वस्त किया कि विदेश में किसी भी संकट के समय नरेंद्र मोदी सरकार उनकी मदद के लिए तैयार है।

प्रवासी समुदाय का बढ़ता महत्व

जयशंकर ने कहा, "हमें अपने प्रवासी भारतीयों की उपलब्धियों पर गर्व है। वैश्वीकरण के इस दौर में प्रवासी समुदाय का महत्व हर साल बढ़ रहा है। चाहे प्रौद्योगिकी, सर्वोत्तम कार्यप्रणालियां, संसाधन, पर्यटन, व्यापार, या निवेश हो, दोनों तरफ से प्रयास जरूरी हैं। भारत एक मजबूत वैश्विक श्रमबल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।"

यह भी पढ़े - समाज में बदलाव की लहर लाने वाले वाहक होंगे सम्मानित

प्रवासी भारतीयों को मिल रहे लाभ

उन्होंने बताया कि मोदी सरकार के जन-केंद्रित सुधारों से प्रवासी भारतीयों को भी लाभ हो रहा है। उन्होंने कहा, "ये सुधार कारोबार और जीवन को सरल बनाते हैं, संपर्क और यात्रा को सुविधाजनक करते हैं। प्रवासी भारतीयों के हितों की सुरक्षा के लिए डिजिटल तकनीकों का व्यापक उपयोग किया जा रहा है।"

सेवाओं में सुधार और भरोसा

जयशंकर ने बताया कि पिछले दशक में पासपोर्ट जारी करने, नवीनीकरण और सत्यापन प्रक्रिया को सरल बनाया गया है। वाणिज्य दूतावास सेवाओं में सुधार हुआ है, कल्याणकारी उपाय बढ़े हैं, और शिकायत निवारण मंच अधिक प्रभावी हुए हैं। उन्होंने कहा, "दुनिया भर में भारतीय दूतावास और वाणिज्य दूतावास अब अधिक उत्तरदायी हो गए हैं। मुश्किल समय में, प्रवासी भारतीय यह भरोसा रख सकते हैं कि मोदी सरकार उनके साथ खड़ी है।"

जयशंकर ने प्रवासी भारतीयों को उनकी उपलब्धियों और भारत से जुड़े रहने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह साझेदारी भारत और दुनिया दोनों के लिए फायदेमंद साबित होगी।

खबरें और भी हैं

Latest News

विराट कोहली का ऐतिहासिक मुकाम: लिस्ट-ए में 16,000 रन पूरे, सचिन के बाद दूसरे भारतीय; दुनिया के 9वें बल्लेबाज बने ‘किंग’ विराट कोहली का ऐतिहासिक मुकाम: लिस्ट-ए में 16,000 रन पूरे, सचिन के बाद दूसरे भारतीय; दुनिया के 9वें बल्लेबाज बने ‘किंग’
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने लिस्ट-ए क्रिकेट में 16,000 रन पूरे कर एक नया कीर्तिमान...
सोनी सब के 'पुष्पा इम्पॉसिबल' में अपना झूठ छिपाने कादंबरी ने पार की सारी हदें
सोनी सब के 'इत्ती सी खुशी' में अन्विता ने विराट को किया अपमानित, संजय का दिया साथ
हाइपरसर्विस के विस्तार के साथ ओला इलेक्ट्रिक ने लॉन्च किए हाइपरसर्विस सेंटर्स; एक ही दिन में सर्विस की गारंटी
'प्रथाओं की ओढ़े चुनरी: बींदणी' में अपरा मेहता की दमदार एंट्री; निभाएँगी राजश्री बुआ का किरदार
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.