- Hindi News
- भारत
- भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकाने तबाह
भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकाने तबाह

नई दिल्ली। भारतीय सेना ने बुधवार रात पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoJK) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर बड़ी एयर स्ट्राइक कर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया। रक्षा मंत्रालय ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि यह ऑपरेशन उन ठिकानों के खिलाफ चलाया गया, जहां से भारत में आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी।
पहलगाम हमले का लिया बदला
मंत्रालय के अनुसार यह कार्रवाई पूरी तरह से केंद्रित और गैर-उग्र थी, जिसमें किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया। भारत ने टारगेट सिलेक्शन और अटैक के तरीके में बेहद संयम बरता।
यह स्ट्राइक 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई है, जिसमें 25 भारतीय नागरिकों और एक नेपाली पर्यटक की निर्मम हत्या कर दी गई थी। आतंकियों ने धर्म पूछकर पर्यटकों को गोली मार दी थी।
मंत्रालय ने कहा, "हमने जो वादा किया था, उसे पूरा किया है। हम हमले के जिम्मेदार आतंकियों को जवाबदेह बना रहे हैं।"
'ऑपरेशन सिंदूर' से जुड़ी विस्तृत जानकारी आज देर शाम दी जाएगी।
पाक मीडिया की पुष्टि, 3 सैनिकों की मौत
पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक, इस हमले में 3 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और 12 घायल हुए हैं।
वहीं, हमले के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें बम धमाकों के बीच लोग अफरातफरी में भागते नजर आ रहे हैं।