“जैसे स्क्रीन पर परिवार दिखता है, वैसे ही हम ऑफ-स्क्रीन भी हैं” — पूजा कतुरडे, पुष्पा इम्पॉसिबल

मुंबई। सोनी सब का लोकप्रिय धारावाहिक पुष्पा इम्पॉसिबल अपनी प्रेरणादायक कहानी और आम जिंदगी से जुड़े किरदारों के जरिए दर्शकों का दिल जीत रहा है। यह शो मुख्य किरदार पुष्पा (करुणा पांडे) के संघर्ष, आत्मविश्वास और रोज़मर्रा की जीत को संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है, जिस कारण यह दर्शकों के बीच पसंदीदा पारिवारिक कार्यक्रम बन गया है।

शो की खास बात यह है कि स्क्रीन पर दिखने वाली अपनापन और गर्मजोशी ऑफ-स्क्रीन भी पूरी टीम के बीच नजर आती है। प्रार्थना का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री पूजा कतुरडे बताती हैं कि सेट का माहौल एक बड़े, खुशहाल परिवार जैसा है, जहां सभी कलाकार और टीम सदस्य आपस में मजबूत रिश्ते साझा करते हैं।

यह भी पढ़े - एक ऐसी धुन, जो दिल में ठहर जाए: ‘भाबीजी घर पर हैं!– फन ऑन द रन’ का सोलफुल लव सॉन्ग ‘मनजोगी’, सोनू निगम की आवाज़ में

पूजा के अनुसार, शूटिंग के दौरान मिलने वाले ब्रेक में कलाकार अपने-अपने कमरों में जाने के बजाय सेट पर ही समय बिताना पसंद करते हैं। बातचीत, हंसी-मजाक और खेलों के जरिए सभी एक-दूसरे से जुड़े रहते हैं, जिससे माहौल सकारात्मक और ऊर्जा से भरा रहता है। यही आपसी तालमेल और सहजता शो की परफॉर्मेंस में भी साफ झलकती है।

सेट के अनुभव साझा करते हुए पूजा कतुरडे ने कहा कि दर्शक स्क्रीन पर जो परिवार देखते हैं, वही माहौल ऑफ-स्क्रीन भी है। उन्होंने बताया कि उनके लिए सेट ही सबसे बड़ा कम्फर्ट ज़ोन बन गया है, जहां अंताक्षरी, डंब शराड्स जैसे खेल और आपसी मज़ाक शूटिंग के तनाव को दूर कर देते हैं। यह आपसी समझ और केमिस्ट्री कलाकारों को बेहतर अभिनय करने में मदद करती है और पूरे माहौल को खुशहाल बनाए रखती है।

उन्होंने कहा कि पुष्पा इम्पॉसिबल सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि एक ऐसे परिवार का हिस्सा होने जैसा है, जहां हर कोई एक-दूसरे का साथ देता है।

पुष्पा इम्पॉसिबल देखिए हर सोमवार से शनिवार रात 9:30 बजे, सिर्फ सोनी सब पर।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.