- Hindi News
- मनोरंजन
- सोनी सब के ‘हुई गुम यादें’ में इकबाल खान बने डॉ. देव, एक हादसे में आठ साल की यादें गंवाने वाले डॉक्ट...
सोनी सब के ‘हुई गुम यादें’ में इकबाल खान बने डॉ. देव, एक हादसे में आठ साल की यादें गंवाने वाले डॉक्टर की कहानी
मुंबई, जनवरी 2026। सोनी सब, भारत का अग्रणी हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट चैनल, एक भावनात्मक मेडिकल ड्रामा ‘हुई गुम यादें – एक डॉक्टर, दो जिंदगियां’ लेकर आ रहा है। यह विश्वप्रसिद्ध इटैलियन मेडिकल ड्रामा DOC (डॉक) का भारतीय रूपांतरण है, जिसे कई देशों में अपनाया गया है और वैश्विक पहचान मिली है।
यादों और अधिकार से वंचित होकर, डॉ. देव मरीजों से केवल चिकित्सक नहीं, बल्कि सहानुभूति और मानवीय रिश्तों के साथ जुड़ते हैं। यह दूसरा मौका चिकित्सा के प्रति उनका नजरिया बदल देता है—जहां इलाज सिर्फ क्लिनिकल विशेषज्ञता नहीं, बल्कि करुणा का भी नाम है।
अपने किरदार पर इकबाल खान कहते हैं,
“यह कहानी असल में दूसरे मौके की है। डॉ. देव अपनी यादें, अपना अधिकार और पहचानी हुई ज़िंदगी खो देता है—लेकिन इसी नुकसान में उसे फिर से शुरुआत का दुर्लभ अवसर मिलता है। वह ज़्यादा सुनना, ज़्यादा महसूस करना और मरीजों से एक साथी इंसान की तरह जुड़ना सीखता है। यह यात्रा विनम्रता, सहानुभूति और दोबारा खड़े होने के साहस की है।”
‘हुई गुम यादें – एक डॉक्टर, दो जिंदगियां’ दवा और इंसानियत के संगम की एक दिल छू लेने वाली कहानी का वादा करती है।
देखना न भूलें: इत्ती सी खुशी, गणेश कार्तिकेय और पुष्पा इम्पॉसिबल — हर सोमवार से शनिवार, सिर्फ सोनी सब पर।
