Garampani News: बेतालघाट ब्लॉक के दूरस्थ गांवों में बजेगी मोबाइल फोन की घंटी

गरमपानी। बेतालघाट ब्लॉक के दूरस्थ गांवों के हजारों बाशिंदों को अब मोबाइल सेवा का लाभ मिल सकेगा। ग्रामीणों को अब नेटवर्क के लिए दूर दराज रुख नहीं करना पड़ेगा। पांगकटारा गांव में मोबाइल टावर निर्माण का कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है। जिससे लगभग पांच हजार से अधिक ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। दूर संचार विभाग के डीटीओ अजय कुमार वर्मा के अनुसार सूखा, रिखोली व आटावृता गांव में भी जल्द टावर निर्माण शुरु किया जाएगा।

केंद्र सरकार की नेटवर्क विहीन दूरस्थ क्षेत्रों को नेटवर्क के दायरे में लाने की योजना के तहत दूरसंचार विभाग ने बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों को चिह्नित किया। सर्वे रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजी गई। सरकार ने संचार क्रांति के युग में मोबाइल सेवा के लिए तरस रहे गांवो को लाभान्वित करने के उद्देश्य से बजट आवंटित किया।

बजट मिलने के बाद संबंधित विभाग ने पांगकटारा, सूखा, रिखोली तथा आटावृता गांव में मोबाइल टावर लगाने की कवायद शुरु की। योजना के तहत मिले लगभग पचास लाख रुपये के बजट से दूरस्थ पांगकटारा गांव में अब टावर निर्माण का कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है।

मोबाइल टावर से कार्य शुरु होने के बाद पांगकटारा समेत आसपास के चार किमी के दायरे में आने वाले तमाम गांवों के हजारों ग्रामीण लाभान्वित हो सकेंगे। तेजी से किए जा रहे कार्य पर गांवों के बाशिंदों ने भी खुशी व्यक्त की है।

ग्रामीणों ने कहा की सेवा शुरु होने के बाद स्कूली नौनिहालों को भी नेटवर्क के लिए दूर दराज नहीं भागना पड़ेगा। दूरसंचार विभाग के डीटीओ अजय कुमार वर्मा के अनुसार अन्य गांवों में भी भुमि चिह्नित करने समेत अन्य कार्य पूरे कर लिए गए हैं। आटावृता, सूखा तथा रिखोली गांव में भी जल्द कार्य शुरु करवाया जाएगा।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: बलिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जानलेवा हमले में वांछित दूसरा आरोपी गिरफ्तार Ballia News: बलिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जानलेवा हमले में वांछित दूसरा आरोपी गिरफ्तार
बलिया। दोकटी थाना पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहे दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।...
लॉरेन गॉटलिब ने पंजाब के लिए की प्रार्थना, बाढ़ पीड़ितों के साथ हुईं खड़ी
अपैरल ग्रुप ने लखनऊ के फीनिक्स पलासियो मॉल में विक्टोरियाज़ सीक्रेट के साथ लॉन्च किया नया ब्यूटी असॉर्टमेंट स्टोर
सोनी सब के ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में पुष्पा की दुनिया में दिखेंगे त्रासदी और तबाही के संकेत; जीवन की सबसे कठिन परीक्षा से होगा सामना
केविनकेयर का चिक क्रेम हेयर कलर केटेगरी में प्रवेश; मध्य प्रदेश में लॉन्च किया चिक क्विक क्रेम हेयर कलर
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.