Garampani News: बेतालघाट ब्लॉक के दूरस्थ गांवों में बजेगी मोबाइल फोन की घंटी

गरमपानी। बेतालघाट ब्लॉक के दूरस्थ गांवों के हजारों बाशिंदों को अब मोबाइल सेवा का लाभ मिल सकेगा। ग्रामीणों को अब नेटवर्क के लिए दूर दराज रुख नहीं करना पड़ेगा। पांगकटारा गांव में मोबाइल टावर निर्माण का कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है। जिससे लगभग पांच हजार से अधिक ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। दूर संचार विभाग के डीटीओ अजय कुमार वर्मा के अनुसार सूखा, रिखोली व आटावृता गांव में भी जल्द टावर निर्माण शुरु किया जाएगा।

केंद्र सरकार की नेटवर्क विहीन दूरस्थ क्षेत्रों को नेटवर्क के दायरे में लाने की योजना के तहत दूरसंचार विभाग ने बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों को चिह्नित किया। सर्वे रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजी गई। सरकार ने संचार क्रांति के युग में मोबाइल सेवा के लिए तरस रहे गांवो को लाभान्वित करने के उद्देश्य से बजट आवंटित किया।

यह भी पढ़े - उत्तराखंड: रेलवे टनल निर्माण की ब्लास्टिंग से फिर दरकीं दीवारें, बल्दियाखान गांव के लोग विस्थापन पर अडिग

बजट मिलने के बाद संबंधित विभाग ने पांगकटारा, सूखा, रिखोली तथा आटावृता गांव में मोबाइल टावर लगाने की कवायद शुरु की। योजना के तहत मिले लगभग पचास लाख रुपये के बजट से दूरस्थ पांगकटारा गांव में अब टावर निर्माण का कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है।

मोबाइल टावर से कार्य शुरु होने के बाद पांगकटारा समेत आसपास के चार किमी के दायरे में आने वाले तमाम गांवों के हजारों ग्रामीण लाभान्वित हो सकेंगे। तेजी से किए जा रहे कार्य पर गांवों के बाशिंदों ने भी खुशी व्यक्त की है।

ग्रामीणों ने कहा की सेवा शुरु होने के बाद स्कूली नौनिहालों को भी नेटवर्क के लिए दूर दराज नहीं भागना पड़ेगा। दूरसंचार विभाग के डीटीओ अजय कुमार वर्मा के अनुसार अन्य गांवों में भी भुमि चिह्नित करने समेत अन्य कार्य पूरे कर लिए गए हैं। आटावृता, सूखा तथा रिखोली गांव में भी जल्द कार्य शुरु करवाया जाएगा।

खबरें और भी हैं

Latest News

कानपुर: घरेलू कलह से दुखी महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप कानपुर: घरेलू कलह से दुखी महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
कानपुर। गोविंदनगर थाना क्षेत्र में एक महिला ने झांसी रेलवे लाइन पर ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर...
रामपुर: कैदी वाहन देखकर भड़के आज़म खां, बोलेरो की मांग पर लौटे जेल, बाद में VC के माध्यम से हुई पेशी, कोर्ट ने किया बरी
अनोखा जासूस, रहस्यमयी मौत, सुसाइड या मर्डर? सोनी सब पर, एकेन बाबू की धमाकेदार अंदाज़ में हुई शुरुआत
इस वर्ष की तीसरी तिमाही में एसुस, भारत में दूसरी सबसे बड़ी कंज्यूमर नोटबुक कंपनी; सालाना 7% बढ़त
उनके वॉलेट में क्या है? सोनी सब के कलाकारों ने बताए अपने वॉलेट में संजोकर रखे गए सबसे भावनात्मक सामान के किस्से
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.