Garampani News: बेतालघाट ब्लॉक के दूरस्थ गांवों में बजेगी मोबाइल फोन की घंटी

गरमपानी। बेतालघाट ब्लॉक के दूरस्थ गांवों के हजारों बाशिंदों को अब मोबाइल सेवा का लाभ मिल सकेगा। ग्रामीणों को अब नेटवर्क के लिए दूर दराज रुख नहीं करना पड़ेगा। पांगकटारा गांव में मोबाइल टावर निर्माण का कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है। जिससे लगभग पांच हजार से अधिक ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। दूर संचार विभाग के डीटीओ अजय कुमार वर्मा के अनुसार सूखा, रिखोली व आटावृता गांव में भी जल्द टावर निर्माण शुरु किया जाएगा।

केंद्र सरकार की नेटवर्क विहीन दूरस्थ क्षेत्रों को नेटवर्क के दायरे में लाने की योजना के तहत दूरसंचार विभाग ने बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों को चिह्नित किया। सर्वे रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजी गई। सरकार ने संचार क्रांति के युग में मोबाइल सेवा के लिए तरस रहे गांवो को लाभान्वित करने के उद्देश्य से बजट आवंटित किया।

यह भी पढ़े - हरिद्वार : चंडी देवी मंदिर ट्रस्ट में बड़ा घोटाला उजागर, फर्जीवाड़े के आरोप में 8 लोगों पर केस दर्ज

बजट मिलने के बाद संबंधित विभाग ने पांगकटारा, सूखा, रिखोली तथा आटावृता गांव में मोबाइल टावर लगाने की कवायद शुरु की। योजना के तहत मिले लगभग पचास लाख रुपये के बजट से दूरस्थ पांगकटारा गांव में अब टावर निर्माण का कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है।

मोबाइल टावर से कार्य शुरु होने के बाद पांगकटारा समेत आसपास के चार किमी के दायरे में आने वाले तमाम गांवों के हजारों ग्रामीण लाभान्वित हो सकेंगे। तेजी से किए जा रहे कार्य पर गांवों के बाशिंदों ने भी खुशी व्यक्त की है।

ग्रामीणों ने कहा की सेवा शुरु होने के बाद स्कूली नौनिहालों को भी नेटवर्क के लिए दूर दराज नहीं भागना पड़ेगा। दूरसंचार विभाग के डीटीओ अजय कुमार वर्मा के अनुसार अन्य गांवों में भी भुमि चिह्नित करने समेत अन्य कार्य पूरे कर लिए गए हैं। आटावृता, सूखा तथा रिखोली गांव में भी जल्द कार्य शुरु करवाया जाएगा।

खबरें और भी हैं

Latest News

पिता ने दारोगा से तय की थी शादी, लेकिन युवती ने बिना बताए सिपाही प्रेमी संग रचा ली शादी पिता ने दारोगा से तय की थी शादी, लेकिन युवती ने बिना बताए सिपाही प्रेमी संग रचा ली शादी
झांसी : यूपी के झांसी के बबीना थाने में एक युवती के अपहरण की सूचना के बाद नाटकीय घटनाक्रम देखने...
वाराणसी के देउरा गांव में मनाया गया विश्व मानवाधिकार दिवस, छात्र-छात्राओं को दी गई महत्वपूर्ण जानकारी
शिवपुर तालाब मुद्दे पर पूर्व पार्षद डॉ. जतेन्द्र सेठ ने प्रशासन को नगर आयुक्त के पुराने पत्रों की याद दिलाई
UP: सेना पर टिप्पणी के मामले में आज़म खान बरी, साक्ष्यों के अभाव में एमपी-एमएलए कोर्ट ने सुनाया फैसला
चाइनीज़ मांझे ने छीनी शिक्षक की जान, गर्दन कटने से दर्दनाक मौत; बेटी को स्कूल छोड़कर घर लौटते समय हुआ हादसा
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.