Garampani News: बेतालघाट ब्लॉक के दूरस्थ गांवों में बजेगी मोबाइल फोन की घंटी

गरमपानी। बेतालघाट ब्लॉक के दूरस्थ गांवों के हजारों बाशिंदों को अब मोबाइल सेवा का लाभ मिल सकेगा। ग्रामीणों को अब नेटवर्क के लिए दूर दराज रुख नहीं करना पड़ेगा। पांगकटारा गांव में मोबाइल टावर निर्माण का कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है। जिससे लगभग पांच हजार से अधिक ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। दूर संचार विभाग के डीटीओ अजय कुमार वर्मा के अनुसार सूखा, रिखोली व आटावृता गांव में भी जल्द टावर निर्माण शुरु किया जाएगा।

केंद्र सरकार की नेटवर्क विहीन दूरस्थ क्षेत्रों को नेटवर्क के दायरे में लाने की योजना के तहत दूरसंचार विभाग ने बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों को चिह्नित किया। सर्वे रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजी गई। सरकार ने संचार क्रांति के युग में मोबाइल सेवा के लिए तरस रहे गांवो को लाभान्वित करने के उद्देश्य से बजट आवंटित किया।

यह भी पढ़े - उत्तराखंड: रेलवे टनल निर्माण की ब्लास्टिंग से फिर दरकीं दीवारें, बल्दियाखान गांव के लोग विस्थापन पर अडिग

बजट मिलने के बाद संबंधित विभाग ने पांगकटारा, सूखा, रिखोली तथा आटावृता गांव में मोबाइल टावर लगाने की कवायद शुरु की। योजना के तहत मिले लगभग पचास लाख रुपये के बजट से दूरस्थ पांगकटारा गांव में अब टावर निर्माण का कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है।

मोबाइल टावर से कार्य शुरु होने के बाद पांगकटारा समेत आसपास के चार किमी के दायरे में आने वाले तमाम गांवों के हजारों ग्रामीण लाभान्वित हो सकेंगे। तेजी से किए जा रहे कार्य पर गांवों के बाशिंदों ने भी खुशी व्यक्त की है।

ग्रामीणों ने कहा की सेवा शुरु होने के बाद स्कूली नौनिहालों को भी नेटवर्क के लिए दूर दराज नहीं भागना पड़ेगा। दूरसंचार विभाग के डीटीओ अजय कुमार वर्मा के अनुसार अन्य गांवों में भी भुमि चिह्नित करने समेत अन्य कार्य पूरे कर लिए गए हैं। आटावृता, सूखा तथा रिखोली गांव में भी जल्द कार्य शुरु करवाया जाएगा।

खबरें और भी हैं

Latest News

बाराबंकी: शटडाउन के दौरान बहाल हुई बिजली आपूर्ति, काम करते समय खंभे से गिरा संविदाकर्मी बाराबंकी: शटडाउन के दौरान बहाल हुई बिजली आपूर्ति, काम करते समय खंभे से गिरा संविदाकर्मी
फतेहपुर/बाराबंकी। शटडाउन लेकर बिजली के खंभे पर चढ़कर खराबी सही कर रहा संविदाकर्मी अचानक आपूर्ति चालू होने से करंट का...
बाराबंकी: सऊदी में फंसे तीन युवकों ने लगाई वतन वापसी की गुहार, परिजनों ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार
लखीमपुर खीरी: सिख समाज ने एसडीएम कार्यालय का घेराव किया, अनिश्चितकालीन धरना शुरू, प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध
सीएम योगी और धर्मेंद्र प्रधान ने ‘काशी तमिल संगमम 4.0’ का किया शुभारंभ, एल. मुरुगन बोले, हिंदी सीखना मेरा अधिकार
UP: वन-वे हाईवे पर दर्दनाक हादसा, कंटेनर ने बाइक और पिकअप को रौंदा, शेरकोट में तीन लोगों की मौत
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.