हल्द्वानी: एक बड़े कारोबारी के हाथ में नकली ऑयल कारोबार की डोर

हल्द्वानी: ट्रांसपोर्ट नगर में नकली इंजन ऑयल बेचने का मामला सुर्खियों में है। चर्चा है कि पूरे ट्रांसपोर्ट नगर में एक बड़ा कारोबारी इस पूरे खेल को अंजाम दे रहा है। इस कारोबारी के पास जो नकली इंजन ऑयल पहुंचता है वह बिना बिल के आता है। जिसे कुछ ट्रांसपोर्टर इस तक पहुंचाते हैं।

असली की आड़ में धड़ल्ले से नकली इंजन ऑयल बेचने के मामले को 'अमृत विचार' ने उठाया है। पिछले चार दिनों से लगातार प्रकाशित हो रही खबरों से इस कारोबार में लिप्त लोगों में हड़कंप मचा है। बताया जाता है कि कुछ छोटे दुकानदारों ने खबर छपने के बाद अपनी दुकानों से नकली इंजन ऑयल को हटा दिया है।

उसकी जगह असली इंजन ऑयल रख दिया है। हालांकि चोरी छिपे अब भी दुकानदार कारोबार कर रहे हैं। अब इस खेल में एक बड़े कारोबारी का नाम उभरकर सामने आ रहा है।

सूत्रों के अनुसार नकली इंजन ऑयल बेचने का वाले इस बड़े कारोबारी के पास ट्रांसपोर्ट नगर में करीब 3 से 4 दुकानें हैं। इतना ही नहीं इसके शहर में कई जगहों पर गोदाम हैं। जिनमें हजारों लीटर नकली इंजन ऑयल रखा है।

इस कारोबारी के पास दिल्ली, बरेली, रामपुर से बड़ी मात्रा में हर दिन नकली इंजन ऑयल पहुंचता है जो बिना बिल के आता है। बड़े कारोबारी के इस खेल में ट्रांसपोर्ट नगर के अलावा शहर के कुछ ट्रांसपोर्टर भी शामिल हैं। जो बड़ी आसानी से छुपते-छुपाते नकली इंजन ऑयल की खेप को बड़े कारोबार तक पहुंचाते हैं।

तीन ट्रांसपोटों से आता है नकली माल
ट्रांसपोर्ट नगर में नकली इंजन ऑयल बेचने वाले बड़े कारोबारी के पास तीन ट्रांसपोटों के जरिए माल पहुंचता है। सूत्रों के अनुसार इन तीनों ट्रांसपोर्ट से दिल्ली, बरेली और रामपुर से नकली इंजन ऑयल ट्रकों से हल्द्वानी पहुंचता है, जो ट्रांसपोर्ट नगर व शहर के कुछ ट्रांसपोटों में उतरता है। इसके बाद ये ट्रांसपोर्टर बड़े कारोबारी की दुकान व गोदाम तक माल को पहुंचाते हैं।

ग्रीस और ब्रेक ऑयल भी बिक रहा है नकली
नकली इंजन ऑयल के साथ-साथ ट्रांसपोर्ट नगर में ग्रीस और ब्रेक ऑयल भी नकली बिक रहा है। बड़े कारोबारी के अलावा इस धंधे में कई दुकानदार भी शामिल हैं, जो आपसी सांठगांठ से लोगों को चूना लगाकर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। बताया जाता है कि पाउच में आने वाला ऑयल भी नकली बिक रहा है। इस बात की पुष्टि कुछ वाहन मालिकों ने स्वयं की है।

मामला आपके द्वारा संज्ञान में आया है। इसको लेकर संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई निर्देश दिए जाएंगे। कार्रवाई में अगर कोई भी नकली इंजन ऑयल बेचते पकड़ा गया तो उसके सख्त कार्रवाई होगी।
- दीपक रावत, मंडलायुक्त कुमाऊं

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.