- Hindi News
- उत्तराखंड
- हल्दूचौड़: मादक पदार्थों के विरोध में छात्रों ने हल्दूचौड़ पुलिस चौकी पर धावा बोला
हल्दूचौड़: मादक पदार्थों के विरोध में छात्रों ने हल्दूचौड़ पुलिस चौकी पर धावा बोला

हल्दूचौड़: हल्दूचौड़ थाने के बाहर छात्रों के एक बड़े समूह ने धरना दिया। उन्होंने मांग की कि युवती से दुष्कर्म के आरोपी को कड़ी सजा मिले और थाने के आसपास अवैध मादक पदार्थों की बिक्री की निंदा की जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस मादक पदार्थों के तस्करों को बचा रही है। इसके बाद चौकी प्रभारी को राज्यपाल और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को भेजा गया ज्ञापन मिला। छात्रों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही मादक पदार्थों के कारोबार पर रोक नहीं लगी तो उन्हें एसएसपी कार्यालय के बाहर धरना देना पड़ेगा।
उन्होंने विश्वविद्यालयों और स्कूलों में महिला पुलिस अधिकारियों की तैनाती के साथ ही संवेदनशील और ग्रामीण इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाने पर जोर दिया। उन्होंने धमकी दी कि यदि नशा बेचने वालों को जल्द नहीं पकड़ा गया तो वह खुद अवैध मादक पदार्थ के अड्डे बंद कर देंगे। इस दौरान किसान नेता सुब्रत विश्वास, अनुज सुयाल, तनुजा सागर, पंकज जोशी, प्रतीक जोशी, खजान चंद्र आर्य, छात्रा उपाध्यक्ष उर्मिला कोरंगा और छात्र महासंघ उपाध्यक्ष सचिन फुलारा समेत कई छात्र मौजूद रहे।