- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- सोनभद्र
- निरीक्षण में बड़ा खुलासा : स्कूल में शिक्षक की जगह पढ़ा रहा था डमी टीचर, चार स्कूलों पर ताले लटके, 1...
निरीक्षण में बड़ा खुलासा : स्कूल में शिक्षक की जगह पढ़ा रहा था डमी टीचर, चार स्कूलों पर ताले लटके, 13 शिक्षक गैरहाज़िर

Sonbhadra News। सरकारी स्कूलों में शैक्षिक लापरवाही का एक और मामला सामने आया है। खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) कोन द्वारा मंगलवार को किए गए औचक निरीक्षण में एक स्कूल में नियमित शिक्षक की जगह गांव का युवक बच्चों को पढ़ाता मिला, जबकि चार स्कूल बंद मिले और 13 शिक्षक बिना सूचना के गैरहाज़िर पाए गए। बीईओ ने पूरे मामले की रिपोर्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेज दी है और कार्रवाई की संस्तुति की है।
डमी टीचर पढ़ाता मिला, शिक्षक नदारद
9:15 बजे प्राथमिक विद्यालय बरियाती पहुंचे तो वहां ताला लटका मिला। ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक शत्रुजीत गांव के ही एक युवक को पढ़ाने के लिए रखते हैं और खुद नहीं आते। इसी तरह 10:10 बजे सननवादामर में भी स्कूल बंद मिला और शिक्षक पंकज कुमार सिंह गायब थे।
गायब शिक्षकों की लंबी फेहरिस्त
11:15 बजे कचनरवा खास में केवल एक अध्यापिका पूनम कुमारी ही उपस्थित मिलीं। 11:25 बजे गिजिनियादामर में सहायक अध्यापक राजेश कुमार मौर्य गैरहाज़िर थे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वह महीने में एक-दो दिन ही दस्तखत करने आते हैं। 11:45 बजे केवाल स्कूल में प्रेमलाल अनुपस्थित थे। 11:55 बजे उच्च प्राथमिक विद्यालय केवाल में अनुदेशक कमलेश यादव भी नदारद थे। 12:10 बजे गइयाबथान स्कूल बंद मिला और अनुदेशक संजय शर्मा व अजय भारती दोनों अनुपस्थित थे। 12:20 बजे निगाई स्कूल का ताला भी बंद मिला। यहां अनुदेशक विरेन्द्र चौहान और कलीमुन निशा भी मौजूद नहीं थे।
BEO ने की कार्रवाई की संस्तुति
बीईओ विश्वजीत कुमार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान भारी अनियमितताएं सामने आई हैं। उन्होंने सभी अनुपस्थित शिक्षकों और बंद मिले स्कूलों की रिपोर्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेज दी है। उन्होंने कहा कि छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।