- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Lucknow News: प्रेमिका से शादी की चाहत में पत्नी की हत्या, खाई में धक्का देकर साड़ी से घोंटा गला
Lucknow News: प्रेमिका से शादी की चाहत में पत्नी की हत्या, खाई में धक्का देकर साड़ी से घोंटा गला

लखनऊ। मोहनलालगंज के डडाईन खेड़ा इलाके में पत्नी सविता की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पति संजय रावत को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने प्रेम-प्रसंग में रोड़ा बन रही पत्नी को दवा दिलाने के बहाने घर से बाहर निकाला और सुनसान जगह ले जाकर हत्या कर दी।
घटना वाले दिन सोमवार शाम संजय सविता को इलाज का बहाना बनाकर किसान पथ खुजौली मोहिद्दीनपुर की ओर ले गया। बातचीत के दौरान उसने सविता को 20 फीट गहरी खाई में धक्का दे दिया। इसके बाद नीचे उतरकर साड़ी से उसका गला घोंटा और सिर पर ईंट से वारकर मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त खून से सनी ईंट भी बरामद कर ली है। पूछताछ में संजय ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। मृतका के पिता की तहरीर पर आरोपी और उसके परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने बताया कि आरोपी के अन्य परिजनों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।