- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखीमपुर खीरी
- Lakhimpur Kheri News: टहलने निकले युवक पर चली गोली, बाल-बाल बचा; तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज
Lakhimpur Kheri News: टहलने निकले युवक पर चली गोली, बाल-बाल बचा; तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज

Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी के शिव कॉलोनी में टहलने निकले एक युवक को उस समय अपनी जान बचाकर भागना पड़ा, जब मोहल्ले के तीन युवकों ने उस पर गोली चला दी। बाइक की हेडलाइट आंखों पर मारने से रोकना युवक को इतना महंगा पड़ गया कि उसे जान से मारने की कोशिश झेलनी पड़ी। गनीमत रही कि गोली उसे नहीं लगी और वह किसी तरह मौके से भाग निकला।
टहलने निकले युवक पर हमला
तमंचा लाकर चलाई गोली
इस दौरान आयुष अपने घर से तमंचा लेकर आया और उसे मोईन को दे दिया। मोईन ने समीर पर गोली चला दी। हालांकि, गोली समीर को नहीं लगी और वह मौके से भाग निकला। भागते समय रोहित ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह किसी तरह छूटकर घर पहुंच गया।
मोहल्ले में मचा हड़कंप, आरोपी फरार
गोली चलने की आवाज सुनकर मोहल्ले में हड़कंप मच गया। आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए, लेकिन आरोपी तमंचा लहराते हुए भाग निकले। पीड़ित ने घटना की सूचना यूपी 112 पर दी। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे।
तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, गिरफ्तारी बाकी
कोतवाली सदर पुलिस ने समीर की तहरीर पर मोईन खां, रोहित वर्मा और आयुष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।