- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बरेली
- Bareilly News: तलवारों से लैस बदमाशों ने घर में बोला धावा, लाखों के जेवरात लेकर फरार
Bareilly News: तलवारों से लैस बदमाशों ने घर में बोला धावा, लाखों के जेवरात लेकर फरार

मीरगंज (बरेली)। नेशनल हाईवे से सटे ग्राम कुल्छा खुर्द में बुधवार रात बदमाशों ने एक घर में घुसकर दहशत फैला दी। तलवारों से लैस नकाबपोश चोरों ने घर में सो रही महिलाओं को धमकाकर सोने-चांदी के लाखों रुपये के जेवरात लूट लिए और फरार हो गए। घटना से गांव में दहशत का माहौल है।
लीलावती ने बताया कि दो नकाबपोश बदमाश तलवारें लिए चौपाई के पास खड़े थे। उन्होंने 'अम्मा' कहकर उसे जगाया। आंख खुलते ही लीलावती ने जैसे ही बदमाशों को देखा, वह डरकर छत की ओर भागी और शोर मचाने लगी। इसी दौरान बदमाश दरवाजा खोलकर मौके से फरार हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। बताया जा रहा है कि चोरों ने गांव के दो अन्य घरों में भी घुसने की कोशिश की, लेकिन लोगों के जाग जाने से वे वहां वारदात नहीं कर सके। ग्रामीणों ने पुलिस से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने और चोरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।