- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- सीतापुर
- UP News : घाघरा नदी की कटान से हाहाकार, सरकारी स्कूल नदी में समाया – सैकड़ों बच्चे प्रभावित
UP News : घाघरा नदी की कटान से हाहाकार, सरकारी स्कूल नदी में समाया – सैकड़ों बच्चे प्रभावित
11.jpg)
सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में घाघरा नदी की कटान ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बुधवार दोपहर रामपुर मथुरा ब्लॉक के शुक्लापुरवा स्थित कंपोजिट विद्यालय नदी के तेज बहाव में पूरी तरह समा गया। इस विद्यालय में 246 बच्चे पढ़ाई करते थे, जिनके भविष्य पर अब संकट गहराता दिखाई दे रहा है।
अधिकारियों के मुताबिक, कटान की चपेट में अब तक करीब तीन दर्जन मकान और कई बीघा खेती भी बह चुकी है। शुक्लापुरवा के माजरा पन्नापुरवा और रामरूपपुरवा गांव पूरी तरह खत्म हो गए हैं, जबकि लोधनपुरवा गांव पर भी खतरा मंडरा रहा है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में कटान रोकने के लिए कोई परियोजना शुरू नहीं की गई थी, जिसकी वजह से लगातार गांव, खेत और अब विद्यालय नदी की धारा में समा रहे हैं।
स्थिति बिगड़ने पर ग्रामीण अपने मवेशियों के साथ तटबंध और सड़कों पर शरण लेने को मजबूर हो गए हैं। तहसील प्रशासन ने राहत कार्य शुरू कर दिया है। प्रभावितों को तिरपाल और खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है, वहीं पशुओं के लिए चारा भी मुहैया कराया जा रहा है। तहसीलदार ने बताया कि बाढ़ जैसी स्थिति नहीं है, लेकिन घाघरा नदी का कटाव बेहद तेजी से हो रहा है।