कई बार ऐसे दिन आए हैं, जब मैंने अपने ईयरफोन लगाए और टूटे दिल वाले गाने सुने हैं": अभिनेता प्रविष्ट मिश्रा

लोकप्रिय जोड़ी प्रविष्ट मिश्रा और उल्का गुप्ता नजर आए शेमारू रोमांटिक सॉन्ग्स के नए ट्रैक 'पत्थर का तुम्हारा दिल' में

मुंबई, अगस्त 2025 : शेमारू रोमांटिक सॉन्ग्स की फ्रेश रिलीज़ 'पत्थर का तुम्हारा दिल' दर्शकों के दिलों को गहराई से छू रहा है। यह गाना सिर्फ दिल टूटने की कहानी नहीं, बल्कि उन उलझी हुई भावनाओं को बयाँ करता है, जो प्यार, विश्वासघात और पछतावे से मिलकर बनती हैं। साज़ भट्ट की आवाज़ और संजीव चतुर्वेदी के संगीत से सजा यह गीत शेमारू रोमांटिक सॉन्ग्स के यूट्यूब चैनल और सभी प्रमुख ऑडियो प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है । इस गाने को और भी खास बनाती है टेलीविज़न की सबसे पसंदीदा ऑन-स्क्रीन जोड़ियों में से एक, उल्का गुप्ता और प्रविष्ट मिश्रा की वापसी। दोनों को पिछली बार बन्नी चाऊ होम डिलीवरी में साथ देखा गया था।

शो में जहाँ उनकी केमिस्ट्री भरोसे के साथ आगे बढ़ी थी, वहीं इस बार कहानी एक अलग मोड़ ले चुकी है। इस म्यूजिक वीडियो में उल्का और प्रविष्ट प्यार करने वाले दो किरदार जरूर निभा रहे हैं, लेकिन यह प्यार, छल और विश्वासघात से घिरा हुआ है। कभी-कभी लोग अहंकार या धन के मोह में सच्चे प्रेम को पहचान नहीं पाते हैं और कभी-कभी, वही प्रेम सबसे कठोर दिल को भी नरम कर देता है।

यह भी पढ़े - उगाओ ने जैकी श्रॉफ को बनाया ब्रांड एंबेसडर, पर्यावरण-अनुकूल जीवनशैली को देंगे बढ़ावा

गाने और उसे मिल रहे प्यार पर अपनी भावनाएँ साझा करते हुए, प्रविष्ट मिश्रा ने कहा , "हम सबका दिल कभी न कभी टूटा है और मैं भी इससे अलग नहीं हूँ। कई बार ऐसे दिन आए हैं, जब मैंने ईयरफोन लगाए, टूटे दिल वाले गाने सुने और अपनी भावनाओं को बहने दिया। यही वजह है कि ‘पत्थर का तुम्हारा दिल’ मेरे दिल के बेहद करीब है। यह हर उस इंसान की कहानी है, जिसने कभी प्यार किया और उसे खो दिया। इस प्रोजेक्ट को खास बनाने वाली बात उल्का के साथ फिर से काम करने का मौका रही। हमारी केमिस्ट्री ने पहले भी दर्शकों को खूब लूभाया था और तभी से लोग हमें फिर साथ देखने का इंतजार कर रहे थे। इस वीडियो के साथ शेमारू रोमांटिक सॉन्ग्स ने दर्शकों को वही पल दिया। हमें साथ देखकर जो खुशी और प्यार फैंस ने जताया, वह बेहद भावुक करने वाला था। ऐसा स्नेह और समर्थन दिल में अपनी एक गहरी जगह बना देता है।"

जो लोग कभी प्यार में रहे हैं, उसे खो चुके हैं या फिर जिंदगी की कठिनाइयों के चलते उन्हें खुद से दूर जाते हुए देखा है, उनके लिए ‘पत्थर का तुम्हारा दिल’ सिर्फ एक धुन नहीं है, बल्कि दिल की उस चुप्पी का आईना है, जिसमें बहुत कुछ अनकहा छुपा है और जब उल्का और प्रविष्ट फिर स्क्रीन पर साथ आते हैं, तो कहानी भले ही दर्द भरी हो, लेकिन दर्शकों को उसमें एक सच्चाई और अपनापन जरूर महसूस होता है।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ghazipur News: अब्बास अंसारी को हाईकोर्ट से राहत, दो साल की सजा पर रोक, विधायकी बहाल होने का रास्ता साफ Ghazipur News: अब्बास अंसारी को हाईकोर्ट से राहत, दो साल की सजा पर रोक, विधायकी बहाल होने का रास्ता साफ
गाजीपुर। बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे और सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली...
बलिया : अपहरण का आरोपी चंदन राजभर उर्फ गोलू गिरफ्तार, सिकंदरपुर पुलिस ने जमुई भांगड़ा से दबोचा
भोपाल से यूपी तक का रहस्य: आखिर कैसे ट्रेन से गायब हुई अर्चना तिवारी? 13 दिन बाद नेपाल बॉर्डर से सकुशल बरामद, पुलिस ने खोला पूरा राज
Ballia News : रोटी बनाने की जिद में पति पर टूटा पत्नी का गुस्सा, चाकू से किया हमला, हालत गंभीर
Lakhimpur Kheri News: घर में भीषण आग, पांच पशु जिंदा जले, दो लोग झुलसे, 50 हजार रुपये समेत सामान खाक
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.