- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- फतेहपुर
- फतेहपुर मकबरा विवाद: जांच रिपोर्ट डीजीपी को सौंपी गई, लापरवाह अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
फतेहपुर मकबरा विवाद: जांच रिपोर्ट डीजीपी को सौंपी गई, लापरवाह अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
14.png)
फतेहपुर: जिले में विवादित मकबरे को लेकर हुए उपद्रव की जांच रिपोर्ट पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मुख्यालय को सौंप दी गई है। सूत्रों के अनुसार, रिपोर्ट का विश्लेषण कर उसे गृह विभाग को भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इसमें दोषी पाए गए अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई तय मानी जा रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक, जिस जमीन (गाटा संख्या 753) पर मकबरा स्थित है, उसे राष्ट्रीय संपत्ति बताया गया है, जिसका मालिकाना हक उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के नाम दर्ज है। वहीं, गाटा संख्या 1159 का उल्लेख करते हुए उसमें ठाकुर जी विराजमान मंदिर का विवरण दर्ज है। जमीन विवाद को इस घटना की पृष्ठभूमि में अहम माना गया है।
जांच रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि पिछली सरकारों ने इस मामले में अदालत के किसी भी फैसले के खिलाफ अपील नहीं की। वहीं, 11 अगस्त को हुए विवाद के दिन डाक बंगले से मकबरे तक भीड़ को रोकने के लिए पुलिस ने कोई प्रयास नहीं किया। इसके अलावा, विवाद की पूर्व जानकारी होने के बावजूद प्रशासन ने दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने की कोशिश नहीं की। घटना के बाद भी वरिष्ठ अधिकारी देर से मौके पर पहुंचे, जिससे हालात बिगड़े।