- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- UP T20 League : लखनऊ फॉल्कंस की शानदार जीत, मेरठ मावरिक्स को 5 विकेट से हराया
UP T20 League : लखनऊ फॉल्कंस की शानदार जीत, मेरठ मावरिक्स को 5 विकेट से हराया
14.jpg)
लखनऊ। यूपी टी-20 लीग के तीसरे संस्करण में मेजबान लखनऊ फॉल्कंस ने अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है। बुधवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में फॉल्कंस ने गत चैंपियन मेरठ मावरिक्स को पांच विकेट से शिकस्त दी। 151 रनों के लक्ष्य को टीम ने 18.3 ओवर में हासिल कर लिया।
आराध्य यादव और मो. सैफ का जलवा
मेरठ की पारी लड़खड़ाई
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेरठ मावरिक्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। स्वास्तिक चिकारा (32), माधव कौशिक (25) और रिंकू सिंह (23) कुछ खास नहीं कर पाए। निचले क्रम पर जीशान अंसारी (22) और यश गर्ग (22) ने टीम को 150 तक पहुंचाया। लखनऊ की ओर से पर्व सिंह और विप्रज निगम ने दो-दो विकेट झटके।
गैरहाजिर रहे भुवनेश्वर कुमार
लखनऊ फॉल्कंस की कमान इस मैच में प्रियम गर्ग ने संभाली। नियमित कप्तान भुवनेश्वर कुमार अस्वस्थ होने के कारण टीम का हिस्सा नहीं बने।
मेरठ की ओर से यश गर्ग ने तीन और विनय कुमार ने दो विकेट लिए, लेकिन आराध्य और सैफ की जोड़ी ने लखनऊ को जीत दिला दी।