Amethi News : कोचिंग जाते समय सड़क हादसे में शिक्षक की मौत

अमेठी। रायबरेली-सुल्तानपुर नेशनल हाईवे पर जायस कस्बे में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में कोचिंग पढ़ाने जा रहे शिक्षक की जान चली गई। उनकी बाइक अचानक सड़क पर आए एक जानवर से टकरा गई, जिससे वह मौके पर ही मौत के शिकार हो गए।

मृतक की पहचान विवेक कुमार शुक्ला (42 वर्ष), निवासी चक्र भूर मुजरा बघेल के रूप में हुई है। रोजाना की तरह वे सुबह कोचिंग पढ़ाने निकल रहे थे, तभी सिटी पब्लिक इंटर कॉलेज के सामने यह दुर्घटना हो गई।

यह भी पढ़े - फतेहपुर मकबरा विवाद: जांच रिपोर्ट डीजीपी को सौंपी गई, लापरवाह अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

टक्कर इतनी भीषण थी कि विवेक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर थाना प्रभारी अमरेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह बाइक और जानवर की टक्कर सामने आई है। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.