- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बदायूँ
- Badaun News: ट्रैक्टर पलटने से किसान की दर्दनाक मौत, खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने निकाला शव
Badaun News: ट्रैक्टर पलटने से किसान की दर्दनाक मौत, खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने निकाला शव

कुंवरगांव। बुधवार दोपहर सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में पलट गया, जिसमें दबकर किसान चालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पास के खेतों पर काम कर रहे ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और मशक्कत के बाद महेश को बाहर निकाला। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंची तो पुलिस ने अपनी गाड़ी से घायल किसान को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि जिस स्थान पर हादसा हुआ, वहां निजी नलकूप की पाइपलाइन का गहरा गड्ढा बना हुआ था। ट्रैक्टर का अगला पहिया उसी में फंसने से वाहन पलट गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। शहीद भगत सिंह चौकी इंचार्ज संजीव कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।