NEET PG में सफलता: शिक्षक पुत्र दिव्यानंद शर्मा ने बढ़ाया बलिया का गौरव

Ballia News : मनियर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय हथौंज में प्रधानाध्यापक और यूपी खो-खो (U-17 बॉयज) की गोल्ड मेडलिस्ट टीम के कोच भवानंद शर्मा के पुत्र दिव्यानंद शर्मा ने NEET PG परीक्षा में सफलता हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। दिव्यानंद ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 5409 प्राप्त की है।

शुरुआत से ही मेधावी रहे दिव्यानंद की इस उपलब्धि से शिक्षा जगत के साथ-साथ खेल जगत में भी हर्ष का माहौल है। उन्हें क्षेत्रवासियों और शुभचिंतकों से लगातार बधाइयां मिल रही हैं।

यह भी पढ़े - Kanpur News: माली ने मंदिर की ग्रिल से लटककर दी जान

बलिया स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (बेसिक) से ब्लॉक व्यायाम शिक्षिका नीतू सिंह, पंकज द्विवेदी, अनिल, चंद्र भानु और वसीम समेत कई लोगों ने दिव्यानंद के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

गौरतलब है कि नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन्स इन मेडिकल साइंसेस (NBEMS) द्वारा NEET PG का परिणाम 19 अगस्त को जारी किया गया था।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.