Lakhimpur Kheri News: मेडिकल स्टोर से तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार, अचानक हुई पुलिस कार्रवाई से मचा हड़कंप

भीरा। बुधवार दोपहर नगर के मुख्य बाजार में उस समय अफरातफरी मच गई, जब उत्तराखंड पुलिस ने मेडिकल स्टोर से दवा खरीद रहे तीन अपराधियों को गन प्वाइंट पर पकड़ लिया। अचानक हुई इस कार्रवाई से बाजार में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। बाद में जब लोगों को पता चला कि कार्रवाई उत्तराखंड पुलिस की थी, तो उन्होंने राहत की सांस ली।

जानकारी के अनुसार, 20 अगस्त की सुबह करीब 11 बजे तीन युवक थार गाड़ी से भीरा कस्बे पहुंचे और एक मेडिकल स्टोर पर दवा लेने लगे। इसी दौरान उत्तराखंड एसटीएफ और थाना बेतालघाट पुलिस की टीम ने भीरा कोतवाली पुलिस की मदद से घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया।

यह भी पढ़े - Ballia News : कोबरा सांप को मारने पर किशोर के खिलाफ केस, भेजा गया किशोर गृह

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पुलिस द्वारा गन प्वाइंट पर की गई इस कार्रवाई को देख बाजार में हड़कंप मच गया और लोग इधर-उधर भागने लगे। प्रभारी निरीक्षक भीरा गोपाल नारायण सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी नैनीताल जिले के निवासी हैं। पंचायत चुनाव के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग करने के मामले में ये लंबे समय से फरार चल रहे थे।

सूचना पर पुलिस ने पहले से ही जाल बिछाया था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस टीम आरोपियों को थार गाड़ी समेत उत्तराखंड ले गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.