Lakhimpur Kheri News: घर में भीषण आग, पांच पशु जिंदा जले, दो लोग झुलसे, 50 हजार रुपये समेत सामान खाक

लखीमपुर खीरी। थाना पसगवां क्षेत्र के गांव नेवादा में मंगलवार देर रात एक घर में लगी आग ने बड़ा नुकसान कर दिया। हादसे में पांच पशुओं की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि दो पशु झुलस गए। आग की लपटों में परिवार के दो लोग भी घायल हुए। साथ ही घर में रखे करीब 50 हजार रुपये और अन्य घरेलू सामान भी राख हो गया। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि पेट्रोल छिड़ककर उसके घर में आग लगाई गई।

मिली जानकारी के अनुसार, जंगबहादुरगंज–मोहम्मदी मार्ग किनारे बसे गांव नेवादा निवासी जीतराम पुत्र रामबख्श के घर में मंगलवार रात करीब 12 बजे अचानक आग भड़क उठी। आग लगते ही छप्पर और सामान जलने लगे तो परिवार किसी तरह बाहर निकलकर जान बचा पाया। ग्रामीणों ने जुटकर आग बुझाने की कोशिश की और सूचना पाकर फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था।

यह भी पढ़े - NEET PG में सफलता: शिक्षक पुत्र दिव्यानंद शर्मा ने बढ़ाया बलिया का गौरव

आग से एक गाय, एक बछिया, एक पड़िया और दो बकरियों की मौत हो गई, जबकि दो भैंसे झुलस गईं और एक भैंस लापता हो गई। गृहस्वामी के भांजे शिवम की पढ़ाई का पूरा सामान भी आग में जल गया। पीड़ित जीतराम ने बताया कि आग में उसके घर में रखे 50 हजार रुपये भी जल गए। उसने गांव के दो लोगों—मुनेंद्र और नन्हें—पर पेट्रोल छिड़ककर घर में आग लगाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।

थाना प्रभारी रविन्द्र सोनकर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। वहीं आगजनी की जानकारी मिलने पर एसडीएम के आदेश पर नायब तहसीलदार राम बालक, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल सिंह और लेखपाल अरविंद शुक्ला मौके पर पहुंचे। गांव में सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

डॉ. राहुल सिंह ने बताया कि मृत पशुओं के डेथ सर्टिफिकेट शाम तक जारी कर दिए जाएंगे और झुलसे पशुओं व अन्य नुकसान की रिपोर्ट प्रशासन को सौंप दी जाएगी।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ghazipur News: अब्बास अंसारी को हाईकोर्ट से राहत, दो साल की सजा पर रोक, विधायकी बहाल होने का रास्ता साफ Ghazipur News: अब्बास अंसारी को हाईकोर्ट से राहत, दो साल की सजा पर रोक, विधायकी बहाल होने का रास्ता साफ
गाजीपुर। बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे और सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली...
बलिया : अपहरण का आरोपी चंदन राजभर उर्फ गोलू गिरफ्तार, सिकंदरपुर पुलिस ने जमुई भांगड़ा से दबोचा
भोपाल से यूपी तक का रहस्य: आखिर कैसे ट्रेन से गायब हुई अर्चना तिवारी? 13 दिन बाद नेपाल बॉर्डर से सकुशल बरामद, पुलिस ने खोला पूरा राज
Ballia News : रोटी बनाने की जिद में पति पर टूटा पत्नी का गुस्सा, चाकू से किया हमला, हालत गंभीर
Lakhimpur Kheri News: घर में भीषण आग, पांच पशु जिंदा जले, दो लोग झुलसे, 50 हजार रुपये समेत सामान खाक
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.