- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखीमपुर खीरी
- Lakhimpur Kheri News: घर में भीषण आग, पांच पशु जिंदा जले, दो लोग झुलसे, 50 हजार रुपये समेत सामान खाक...
Lakhimpur Kheri News: घर में भीषण आग, पांच पशु जिंदा जले, दो लोग झुलसे, 50 हजार रुपये समेत सामान खाक

लखीमपुर खीरी। थाना पसगवां क्षेत्र के गांव नेवादा में मंगलवार देर रात एक घर में लगी आग ने बड़ा नुकसान कर दिया। हादसे में पांच पशुओं की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि दो पशु झुलस गए। आग की लपटों में परिवार के दो लोग भी घायल हुए। साथ ही घर में रखे करीब 50 हजार रुपये और अन्य घरेलू सामान भी राख हो गया। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि पेट्रोल छिड़ककर उसके घर में आग लगाई गई।
आग से एक गाय, एक बछिया, एक पड़िया और दो बकरियों की मौत हो गई, जबकि दो भैंसे झुलस गईं और एक भैंस लापता हो गई। गृहस्वामी के भांजे शिवम की पढ़ाई का पूरा सामान भी आग में जल गया। पीड़ित जीतराम ने बताया कि आग में उसके घर में रखे 50 हजार रुपये भी जल गए। उसने गांव के दो लोगों—मुनेंद्र और नन्हें—पर पेट्रोल छिड़ककर घर में आग लगाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।
थाना प्रभारी रविन्द्र सोनकर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। वहीं आगजनी की जानकारी मिलने पर एसडीएम के आदेश पर नायब तहसीलदार राम बालक, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल सिंह और लेखपाल अरविंद शुक्ला मौके पर पहुंचे। गांव में सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
डॉ. राहुल सिंह ने बताया कि मृत पशुओं के डेथ सर्टिफिकेट शाम तक जारी कर दिए जाएंगे और झुलसे पशुओं व अन्य नुकसान की रिपोर्ट प्रशासन को सौंप दी जाएगी।