UP : बहन ने शादी से किया इनकार तो युवक ने कर दी दो भाइयों की हत्या, आरोपी अब भी फरार

संभल। थाना धनारी क्षेत्र में ननिहाल से बरात में जाते समय अगवा किए गए दो सगे भाइयों की हत्या के मामले ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। इस सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड में पुलिस अब तक नामजद आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। प्रारंभिक जांच और परिजनों के बयानों के आधार पर सामने आया है कि एक युवक ने शादी से इनकार किए जाने पर दोनों मासूम भाइयों की बेरहमी से हत्या कर दी।

घटना तहसील गुन्नौर के थाना धनारी क्षेत्र के गांव मझोला से जुड़ी है। थाना बहजोई क्षेत्र के गांव मैथरा धर्मपुर निवासी अमरपाल (14) और कमल सिंह (10), पुत्र रामौतार, 26 नवंबर को मझोला स्थित अपनी ननिहाल से एक रिश्तेदार की बारात में शामिल होने के लिए अन्य बारातियों के साथ पिकअप वाहन से रवाना हुए थे। रास्ते में उनके मौसेरे भाई धर्मवीर (24) पुत्र नेत्रपाल, निवासी गांव सरैरा, थाना उघैती, जनपद बदायूं ने बाइक पर बैठाने के बहाने दोनों भाइयों को पिकअप से उतार लिया। इसके बाद दोनों बरात में नहीं पहुंचे।

यह भी पढ़े - Ballia पुलिस में फेरबदल: SP ने 21 कर्मियों के किए तबादले

काफी तलाश के बाद पिता रामौतार ने थाना धनारी पुलिस को सूचना दी और धर्मवीर के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। परिजनों के अनुसार धर्मवीर चंदौसी के एक संस्थान से डी-फार्मा की पढ़ाई कर रहा है और मेडिकल स्टोर पर काम करता है। उसका ननिहाल भी गांव मझोला में है और वह मृतक बच्चों का रिश्तेदार बताया जा रहा है।

परिवार का आरोप है कि धर्मवीर दोनों मृतक भाइयों की बहन बबीता से शादी करना चाहता था। शादी से इनकार करने पर उसने घर में विवाद और मारपीट की थी। इसी दौरान लड़की ने चिमटे से उसकी पिटाई कर दी थी। जाते समय आरोपी ने दोनों भाइयों को जान से मारने की धमकी भी दी थी।

आरोप है कि उसी शाम दोनों भाइयों का अपहरण कर लिया गया। 29 नवंबर को थाना रजपुरा क्षेत्र के गांव सिंघौली कल्लू में गन्ने के खेत से बड़े भाई अमरपाल का शव बरामद हुआ, जिसकी बाद में पहचान हुई। इसके बाद 12 दिसंबर को छोटे भाई कमल सिंह का शव थाना धनारी क्षेत्र के गांव भकरौली स्थित तालाब से सड़ी-गली अवस्था में मिला।

एएसपी दक्षिणी अनुकृति शर्मा ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसओजी सहित पांच थानों की पुलिस और करीब 10 टीमों को लगाया गया है। पुलिस हर पहलू से मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द खुलासा करने का दावा किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.