संभल: PM मोदी के आगमन की तैयारियों में जुटा अमला, पहुंचे एडीजी, डीआईजी-कमिश्नर... इंतजामों पर गहन मंथन

संभल: संभल जनपद के ऐंचोड़ा कंबोह में कल्कि धाम शिलान्यास समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की संभावना को देखते हुए पुलिस प्रशासन समय से व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के काम में जुट गया है। आयोजन को लेकर गंभीरता इस हद तक है कि बुधवार को एडीजी जोन के साथ ही मंडल के कमिश्नर व डीआईजी ने पहुंचकर सुरक्षा इंतजामों को लेकर गहन मंथन किया। हैलीपैड से लेकर शिलान्यास स्थल तक कहां कैसे सुरक्षा इंतजाम रखें जायें इसे लेकर रणनीति बनाई गई।

19 फरवरी को कल्कि धाम शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर संदेश लिखा था। इसके बाद ही पुलिस प्रशासन आयोजन की तैयारियों को पूरा करने में जुट गया। आयोजन स्थल गांव की आबादी और खेतों से सटा है इसलिए प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर खास मशक्कत की जा रही है। 

यह भी पढ़े - बाराबंकी: डीएम ने की अभियोजन कार्यों की समीक्षा, छह अधिवक्ताओं को कारण बताओ नोटिस

बुधवार को सबसे पहले एडीजी बरेली पीसी मीना ऐंचोड़ा कम्बोह पहुंचे तो डीआईजी मुनिराज जी,पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत व डीएम मनीष बंसल ने उन्हें आयोजन के स्वरूप के बारे में बताया। निर्देश देकर एडीजी वापस लौटे तभी कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह पहुंच गये। सभी अफसरों ने घंटों तक शिलान्यास समारोह में वीआईपी सुरक्षा को लेकर रणनीति पर विचार किया। कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम से अफसरों ने जाना कि कितने लोगों को समारोह में निमंत्रित किया गया है। यह भी पूछा गया कि निमंत्रित लोगों को कैसा पास जारी किया जा रहा है। 

अगले पांच दिन में आ सकते हैं 

मुख्यमंत्री 19 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यदि कल्कि धाम के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे तो अगले पांच दिन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आयोजन स्थल पर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए पहुंचना तय माना जा रहा है। अधिकारी प्रधानमंत्री से पहले मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियां पूरी करने का भी काम कर रहे हैं। 

सबसे पहले हैलीपैड बनाने का काम होगा पूरा

बुधवार को एडीजी व कमिश्नर ने डीएम व एसपी से कहा कि हैलीपैड बनाने का काम प्राथमिकता से पूरा किया जाये। प्रधानमंत्री के आगमन से पहले मुख्यमंत्री के आगमन पर उनका हैलीकाप्टर लैंड कराने के लिए हैलीपैड की जरूरत पड़ेगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री के आगमन से पहले एसपीजी टीम भी हैलीकाप्टर से आ सकती है। हैलीपैड बनाने के लिए डीएम,एसपी व अन्य अफसरों ने उस जगह को देखा जहां हैलीपैड बनाये जाने हैं। तीन हैलीपैड एक जगह जबकि बाकी तीन दूसरी दिशा में बनाये जाने की योजना बनाई जा रही है।

खबरें और भी हैं

Latest News

Rampur News : मुठभेड़ में दो गोकशी आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार, हथियार और उपकरण बरामद Rampur News : मुठभेड़ में दो गोकशी आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार, हथियार और उपकरण बरामद
रामपुर/शाहबाद। मंगलवार देर रात शाहबाद थाना पुलिस और गोकशी में संलिप्त आरोपियों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी...
बलरामपुर : एमडीएम में 11 करोड़ का भारी घोटाला, मदरसा संचालक सहित कई लोग हिरासत में — जिले में हड़कंप
बरेली : आरटीई में बड़ा बदलाव, अब दूसरे वार्ड के स्कूल में भी मिलेगा एडमिशन, प्ले कक्षा से होगा प्रवेश
बलरामपुर : पति की हत्या की साजिश में पत्नी ही निकली मास्टरमाइंड, प्रेमी संग मिलकर दिया वारदात को अंजाम, पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा
Ballia News : पीएमश्री विद्यालय में चोरी, कम्प्यूटर और मॉनिटर सहित कई उपकरण गायब
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.